Sant Santaji Maharaj Jagnade
नव युवा मण्डल साहू महासभा जिल्ला रायसेन की कार्यकारिणी प्रदेश अध्यक्ष ताराचंद जी साहू के निर्देशानुसार एवं जिलाध्यक्ष रामकुमार जी साहू एडवोकेट के मार्गदर्शन में एवं जिले के समस्त समाज के वरिष्ठों की अनुशंसा पर सर्वसम्मति से हरि साहू जिलाध्यक्ष नव युवा मंडल साहू महासभा जिला रायसेन द्वारा जिला पदाधिकारियों एवं नगर अध्यक्षों की घोषणा नियमानुसार की गई है ।
कमालपुर कस्बा स्थित सैनिक मैरिज हाल में बुधवार को देर शाम को अखिल भारतीय साहू राठौर महासभा युवा सेना के तात्वाधान में ब्लाक स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया। जिससे मुख्य अतिथि प्रदेश संगठन मंत्री वैश्य वर्ल्ड फाउंडेशन बनिया समाज संतोष कुमार गुप्ता एवं विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत सदस्य भैरोनाथ गुप्ता और विनोद गुप्ता शंकर मोड़ के द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के चित्रों पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
अखिल भारतीय साहू राठौर महासभा ( युवा सेना) चंदौली के तत्वाधान में धानापुर ब्लॉक के कमालपुर बाजार के सैनिक मेर्रिज हॉल में ब्लॉक स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन सफल रहा ( जिसके मुख्य अथिति वैश्य समाज के प्रदेश संगठन मंत्री बनिया समाज और विशिष्ट अतिथि भैरो नाथ गुप्ता ,युवा सेना के जिला संरक्षक - विनोद गुप्ता जी ,डॉ रामशंकर गुप्ता जी)
रामगढ़, झारखंड के स्वाभिमान को बचाने के लिए समाज के लोग योगदान दें। उक्त बातें भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष रघुवर दास ने कही। वे स्थानीय गोला रोड स्थित साहु भवन में तैलिक समाज द्वारा आयोजित नागरिक अभिनंदन समारोह को बतौर मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे।
छत्तीसगढ़ येथील रायपुर येथे तेली समाजाचे अखिल भारतीय तैलिक साहू महिला महासभा प्रकोष्ट मार्फत "एक दिवसीय प्रशिक्षण शिबीर" आयोजित करण्यात आले होते । यात महाराष्ट्र पदेश कार्यध्यक्षा तैलिक शाहू महिला महासभा मुंबई तसेच भाजपा गटनेत्या तथा नगरसेविका मनपा धुळे "सौ प्रतिभाताई शिवाजीराव चौधरी"