Sant Santaji Maharaj Jagnade
झांसी साहू क्लब के तत्वधान मे झांसी के स्थानिय हॉबेल में मदर्स डे के उपलक्ष्य में माता सन्मान समारोह आयोजित किया गया तथा सभि को उपहार भेंट दिये गये । इस सन्मान समारोह में साहु समाज की 51 माताओं का सन्मान पुष्पगुच्छ और स्मृति चिंह देकर सम्मानित किया गया । इस मोके पर बहुओं ने माला पहनाकर और उपहार देकर आपनी सास का सन्मान किया ।
सामाजिक संस्था साहू क्लब झांसी रजिस्ट्रेशन 777 के तत्वधान में कैंप कार्यालय अंदर ओरछा ग्रेट झांसी मैं निर्धन छात्र छात्राओं को पठन पाठन सामग्री एवं छात्रवृत्ति वितरण समारोह का आयोजन किया गया समारोह को संबोधित करते हुए क्लब के
तेली एकता रैली को लेकर जनसंपर्क का निर्णय न झारखंड प्रदेश तैलिक साहू सभा के तत्वावधान में दो जून को दिल्ली एकता रैली का आयोजन किया गया है. तालकटोरा स्टेडियम में रैली में देश के सभी राज्यों के तेली बंधुओं का महाजुटान होगा.
काठीटांड़ में तेली समाज की बैठक आयोजित हुई । कार्यक्रम में राष्ट्रीय महामंत्री डॉ रामलाल गुप्ता ने पूरे भारत के तेली समाज के लोगों से जुटने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि हमें अलग-अलग होकर अपनी लड़ाई नहीं लड़नी है ।
अरवल तेली समाज बिहार तैलिक वैश्य साहू सभा के प्रदेश महामंत्री रणविजय साहू ने कहा कि तेली समाज के साथ सभी राजनैतिक दल दोयम दर्जे का व्यवहार कर रहे हैं। छह फीसद जनसंख्या के वावजूद भी किसी राजनैतिक दल ने विधान परिसद में समाज के किसी व्यक्ति को प्रतिनिधित्व करने का मौका नही दिया जबकि विगत 30 वर्षों से समाज का व्यक्ति बिहार विधानपरिषद में प्रतिनिधित्व करते आया है।