Sant Santaji Maharaj Jagnade
साहू समाज जिला - बलरामपुर - रामानुजगंज (छ.ग.) भक्त माता कर्मा की 1002 वीं जयन्ती महोत्सव टाउन हाल, रामानुजगंज में 15 अप्रैल 2018 को बड़े धूम-धाम एवं हर्षोउल्लास के साथ मनाया जा रहा है ।
धमतरी साहू समाज - माता खल्लारी के पवित्र धरा खल्लारी में साहू समाज के द्वारा समाज की अराध्य देवी माँ कर्मा जी की भव्य 1002 वी जन्मोत्सव एवं युवा सम्मेलन का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम मे मुख्यअतिथी राष्ट्रीय युवा प्रकोष्ठ के कार्यकारी अध्यक्ष भैय्या संदीप साहू जी, अध्यक्षता भेख लाल साहू जी, अतिविशष्ट अतिथि के रूप में ,डा. धीरेन्द्र साव जी,
खरसिया साहू समाज की सामाजिक बैठक माता कर्मा देवी जयंती महा उत्सव को लेकर संपन्न हुई । अप्रैल को साहू समाज की इस बैठक में साहू समाज के सभी प्रतिनिधियों उपस्थित थे इसमें इस बैठक के मुख्य अतिथि अध्यक्ष महेश राम साहू थे तथा उपाध्यक्ष जी लीलाधर साहू की अध्यक्षता में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ ।
साहू समाज सूरजपुर द्वारा आयोजित माँ कर्मा के 1002 वी जयंती समारोह के मुख्य अतिथि मा श्रीमती रमशिला साहू जी मंत्री छ ग शासन,विशिष्ट अतिथि के रूप में मैं भी सम्मिलित हुआ समाज को प्रदेश की जनसँख्या के हिसाब से जो तरक्की करना चाहिये वह नहीं हो पाया है ,समाज को तेजी से विकास करने के लिए शिक्षा अत्यंत आवश्यक है ।
29 अप्रैल को भामाशाह जयंती पर आएंगे प्रहलाद मोदी शहर जिला साहू संघ की बैठक में विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चा रायपुर, शहर जिला साहू समाज द्वारा 29 अप्रैल रविवार को आयोजित भामाशाह जयंती एवं सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अनुज प्रहलाद मोदी आएंगे ।