Sant Santaji Maharaj Jagnade
साहू समाज रीवा द्वारा आयोजित प्रतिभा मंच युवा कला प्रतियोगिता एवं मेधावी छात्रों का सम्मान वर्ष 2017, दिनांक : 02 अक्टूबर 2017, दिन-सोमवार, स्थानः मानस भवन, रीवा को राष्ट्रीय एवं अन्तराष्ट्रीय स्तर पर युवा उत्थान, विकास एवं अधिकारों को लेकर कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है,
साहू समाज रीवा नव वर्ष मिलन समारोह साहू युवा समागम, साहू समाज के गौरवशाली इतिहास को पुनः स्थापित करने के लिए समाज के मान-सम्मान एवं हक-अधिकारों की प्राप्ति के लिए साहू समाज के युवा साथियों की बैठक आयोजित की जा रही है जिसमें सभी को अमंत्रित किया जा रहा है ।
साहू समाज जिला सतना महासम्मेलन स्वतंत्रता संग्राम सेनानी शहीद सम्पत साहू जयंती समारोह साहू समाज रीवा द्वारा आयोजित प्रदेश स्तरीय समान्य ज्ञान प्रतियोगिता में सफल मेधावी छात्रों का सम्मान समारोह स्थानः टाउन हाॅल
कवर्धा साहू समाज दिनाँक 11-03-18 (रविवार) को माँ कर्मा मंदिर प्रांगण भागूटोला में अपने मण्डल का बैठक किया गया । जिसमे नये पदाधिकारी का निर्वाचन निर्विरोध समाज के सर्व सम्मती से किया गया । आज उपस्थित समाज के सभी लोगों के बीच नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के नाम लेकर समाज के बीच में उपस्थिति दर्ज की गई ।
ललितपुर में हुए अखिल भारतीय साहू वैश्य महासभा के शपथ ग्रहण समारोह एवं सम्मान समारोह में देश के सभी प्रान्त अध्यक्षों ने सिरकत की जिसमे ललितपुर के मनोनित राष्ट्रिय अध्यक्ष " श्री प्रकाशचन्द्र साहू (राहुल जी) एवं युवा प्रकोष्ठ के मनोनीत राष्ट्रिय अध्यक्ष " श्री मुरारी गुप्ता जी(मुंबई)