Sant Santaji Maharaj Jagnade
साहू समाज चंगोराभाठा परिक्षेत्र का सामाजिक सम्मेलन एवं नव निर्वाचित पदाधिकारी सपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम 25 फ़रवरी को सम्पन्न हुआ । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि माननीय बृजमोहन अग्रवाल कृषि मंत्री छ ग शासन, विशिष्ट अतिथि मान. श्रीमती रमशीला साहू मंत्री छ ग शासन, कार्यक्रम के अध्यक्षता डॉ ममता साहू जी, राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष, अ. भा. तैलिक साहू महासभा,ने की ।
कुजू : तैलिक समाज को विभिन्न राजनीतिक दलो ने वोट बैंक की तर्ज पर इस्तेमाल करने का काम किया है । झारखंड के सीएम रघुवर दास ने तैलिक साहू तेली समाज को उपेक्षित रखा है । सरकार के सतारूढ़ में 12 विधायक तैलिक समाज के है, परंतु एक भी मंत्रीपद पर काबिज नही है ।
रायसेन जिला साहू समाज के द्वारा लगातार 33 वर्षों से निशुल्क साहू समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन किया है और इस वर्ष सामूहिक विवाह सम्मेलन का 34 वर्ष है। यह सामूहिक विवाह सम्मेलन अजीवन स्थाई। दानदाताओं एवं प्रदेश के सामाजिक बंधुओं द्वारा दिए गए दान राशि के सहयोग से किया जाता है रायसेन साहू समाज द्वारा इस प्रकार के आयोजन से मध्य प्रदेश के सभी जिले के साह समाज इससे प्रेरित होकर लाभ ले रहा है।
रामगढ़ : अखिल भारतीय तेली महासभा की एक बैठक शुक्रवार को शहर के चट्टी बाजार स्थित साहू धर्मशाला के सभागार में आयोजित की गई जिसमें अखिल भारतीय तेली महासभा के राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष रिपुसूदन साहू का रामगढ़ जिला तेली समाज के द्वारा गर्म जोशी के साथ स्वागत किया गया।
अखिल भारतीय तैलिक साहू समाज की सभा बैठक बहरी में आयोजित की गई। यह बैठक जिला पंचायत उपाध्यक्ष राजमणि साहू। की मुख्य आतिथ्य में आयोजित की गई। इस अवसर पर संगठन के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे।