Sant Santaji Maharaj Jagnade
साहू समाज युवा प्रकोष्ट रायपुर शहर जिला के द्वारा भक्त कर्मा माता जयंती के पूर्व भव्य बाइक रैली निकली गयी. जो कि तेलघानी नाका चौक से प्रारंभ होकर संपूर्ण रायपुर शहर का भ्रमण करते हुऐ संतोषी नगर स्तिथ माँ कर्मा धाम में समाप्त हुई.
बेमेतरा साहू समाज बेमेतरा के तत्वाधान में भक्त माता कर्मा जयंती मनाया गया । साहू संघ कर्मा भवन मोहभट्ठा रोड में भक्त माता कर्मा की विशेष पूजा अर्चना किया गया ।इसके बाद में महाआरती और शोभायात्रा निकाली गई जिसमें श्रीमती कविता साहू अध्यक्ष जिला पंचायत बेमेतरा उपस्थिति रही ।
भक्त माँ कर्मा जंयती मनाई गई झिरीया तेली (साहू) समाज विदर्भ प्रदेश की ओर 13 मार्च को भक्त माँ कर्मा जयंती के पावन पर्व पर श्री भानुराम साहू इनके निवास एवं जनसंपर्क कार्यालय दुर्गा नगर, नवीन नगर के पास , पारडी, पुर्व नागपुर मे आरती पुजा के साथ कर्मा माता जंयती मनाई गई।
दि. २३.३.१७ को जिला साहू समाज छिंदवाड़ा द्वारा आयोजित भक्त कर्मा जयंती एवं आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन में मुख्य अतिथि प्रधान मंत्री के भाई श्री प्रहलाद मोदी जी, विशिष्ट अतिथि गण पूर्वमंत्री दीपकसक्सेना, अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा अध्यक्ष श्री जयदत्त क्षीरसागर के प्रतिनिधि और राष्ट्रीय संगठन सचिव मनोहरलाल साहू नरसिहपुर अध्यक्ष म प्र तैलिक साहू सभा
जिला युवा संगठन, साहू समाज, छिंदवाड़ा माँ कर्मा जयंती महोउत्सव माँ कर्मा जयन्ती के पावन पर्व पर साहू युवा संगठन द्वारा "कर्मा जयन्ती महोउत्सव" का आयोजन किया जा रहा, जिस में विभिन्न कार्यकर्म का आयोजन किया जा रहा है ।