Sant Santaji Maharaj Jagnade
खगड़िया साहु समाज - खगड़िया जिले तैलिक साहु सभा के द्वारा आयोजित होली मिलन का उदघाटन प्रदेश महामंत्री रणविजय साहू के करकमलो द्वारा किया गया । साथ में जिलाध्यक्ष नितिन कुमार,साहू समाज के संरक्षक विजय शंकर प्रसाद जी एवं प्रेम कु० यशवन्त जी और साहु तेली समाज के लोग भारी संंख्या मै मोजुद थै ।
तैलिक साहू समाज कोडरमा जिला द्वारा ग्राम नावाडीह मे होली मिलन समारोह मनाया गया । जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में शालिनी गुप्ता साहू समाज के युवा अध्यक्ष दीपक गुप्ता एवं समाज के सभी सदस्य मौजूद हुए।
दिनांक 04 मार्च 2018 दिन रविवार के दिन अखिल भारतीय तेली महासभा (युवा प्रकोष्ठ) के तत्वाधान में साहू समाज दिल्ली होली व परिवार मिलन समारोह का आयोजन । सराय पीपल थला नियर आदर्श नगर मेट्रो स्टेशन दिल्ली मै दोपहर 02:00 बजे से 5:00 बजे तक सफलता पूर्वक मनाया गया ।
शाहू समाज नागपुर, ज़ूनी शुक्रवारी नागपुर द्वारा आयोजित २८ वाँ सामूहिक विवाह सम्मेलन नंदनवन महावीर नगर मैदान, गणेश नगर में सम्पन्न हुवा उपस्थिति शाहू युवा संघ के शहर प्रमुख गौरव गुप्ता (शाहू), पप्पू शाहू उप शहर प्रमुख, विनय शाहू पूर्व नागपुर प्रचारक, शंकर शाहू उप विभाग प्रमुख पूर्व नागपुर,
लोहरदगा । जिले के सेन्हा प्रखंड के अंतर्गत ग्राम सिठिया में सोमवार को तेली खिचड़ी कार्यक्रम का आयोजन किशोर साहु की अवक्षता में किया गया। इस मौके पर समाज के राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष रिपुसुदन साहु ने कहा कि जिन्दगी केवल मौत का इंतजार नहीं है, एक बड़े लक्ष्य के साथ जिन्दगी को जीना हम सब को मकसद होना चाहिए।