Sant Santaji Maharaj Jagnade
जिला साहू संघ कोरिया में नवनिर्वाचित अध्यक्ष व पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया । कार्यक्रम के मुख्यअतिथि माननीय मोतीलाल साहू जी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अखिल भारतीय तैलिक महासभा ने सामाजिक बंधुओं को संगठित रहने का सन्देश दिया। कार्यक्रम के अध्यक्ष माननीय शांतनु साहू जी कार्यकारी अध्यक्ष छ.ग.प्रदेश साहू संघ ने समाज में शिक्षा का दीप जलाने पर प्रकाश डाला ।
साहू समाज कोरिया के तत्वाधान में पटना में भक्त कर्मा जयंती आयोजित किया गया । एवं समाज के प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। भारी संख्या में सामाजिक बन्धु भाग लिए।
बलरामपुर साहू समाज दिनांक 09.04.2017 को जिला साहू संघ बलरामपुर के तत्वाधान में बलरामपुर में भक्त माता कर्मा जयंती आयोजित किया गया । एवं समाज के प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। भारी संख्या में सामाजिक बन्धु भाग लिए ।
उमरिया साहू समाज - मध्य प्रदेश प्रदेश महामंत्री अभिषेक साहू, मध्यप्रदेश के प्रदेश महासचिव शुभम साहू एवं मध्यप्रदेश के प्रदेश सह-सचिव कपिल साहू कि अनुशासा से अखिल भारतीय साहू वैश्य महासभा मध्यप्रदेश के लिए अजय कुमार साहू, बचहा तह. मानपुर जिला- उमरिया म.प्र. को उमरिया जिला उपाध्यक्ष पद पर मनोनीत किया जाता हैं.
मंदसौर साहू समाज - मध्य प्रदेश प्रदेश महामंत्री अभिषेक साहू, मध्यप्रदेश के प्रदेश महासचिव शुभम साहू एवं मध्यप्रदेश के प्रदेश सह-सचिव कपिल साहू कि अनुशासा से अखिल भारतीय साहू वैश्य महासभा मध्यप्रदेश के लिए राहुल साहू कढैया खौह तह. बैरसिया, जिला - भोपाल म. प्र. को भोपाल जिला अध्यक्ष, पद पर मनोनीत किया जाता हैं.