Sant Santaji Maharaj Jagnade
तेलियान साहू समाज वैवाहिक समिती, ब्यावर द्वारा आयोजित (हनुमान जयन्ती चैत्र सुदी पूनम) पर आदर्श षष्टम सामुहिक विवाह सम्मेलन स्थान : साहू वाटिका, बिजयनगर रोड, ब्यावर, कार्यालय साहू वाटिका, बिजयनर रोड, ब्यावर, दिनांक 11 अप्रैल 2017, मंगलवार
साहू समाज ब्यावर द्वारा साहू समाज के युवाओं को आगे बढ़ाने और साहू समाज के युवाओं की एकता को मजबूत करने के लिए आज साहू वाटिका, में समाज के वरिष्ठ सदस्यो के सानिध्य में एक बैठक हुई जिसमें सर्व सम्मति से साहू समाज के युवाओं की साहू सेना का गठन का निर्णय लिया गया ।
साहू समाज अखिल भारतीय साहू वैश्य महासभा, दिल्ली ( छात्र प्रकोष्ठ ) की और से कपिल जी साहू (मंदसौर म.प्र.) को मध्यप्रदेश के प्रदेश सह-सचिव पद पर मनोनीत किया गया हैं ।
साहू समाज अखिल भारतीय साहू वैश्य महासभा, दिल्ली ( छात्र प्रकोष्ठ ) की और से श्री शुभम जी साहू मोहखेड़ जिला - छिंदवाडा ( म.प्र. ) को मध्यप्रदेश के प्रदेश महासचिव पद पर मनोनीत किया गया हैं ।
मंदसौर साहू समाज अखिल भारतीय साहू वैश्य महासभा, दिल्ली ( छात्र प्रकोष्ठ ) की और से श्री ललित जी राठोर (एलची, तह.दलौदा, जिला- मंदसौर म.प्र.) को मंदसौर जिले के सोशल मीडिया प्रभारी पद पर मनोनीत किया गया हैं ।