पटना । प्रदेश युवा राजद प्रवक्ता रणविजय शाह बिहार तैलिक साहू सभा के प्रदेश अध्यक्ष निर्वाचित घोषित किए गए । बुधवार की साहू सभा की चुनाव समिति के मुख्य चुनाव पदाधिकारी डॉ. संजय कुमार ने स्थानीय होटल में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में अध्यक्ष के नाम की घोषणा की ।
तैलीक साहू पंचमहासभा छः बैठक उदयपुर के नेत्रत्व में पुरषोत्तम मास के उपलक्ष में भव्य आयोजन रखा जिसमें विभिन्न बोलियों में सभी समाज बंधुओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया व भव्य शोभा यात्रा धानमंडी हनुमान चौक से गणगौर घाट तक विभिन्न झांकियों द्वारा निकाली गई जिसमें समाज बंधुओं के साथ समाज कि मातृ शक्ति ने भाग लिया.
दिनांक 13/06/2018 (बुधवार) अखिल भारतीय साहू वैश्य महासभा, दिल्ली छात्र प्रकोष्ठ की जिला स्तरीय विचार मंथन विषय साहू समाज का चहुमुखी विकास कैसे ? जिसमे वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्रीमान रामललित जी गुप्ता , राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्रीमान रामचन्द्र जी साहू ,राष्ट्रीय महिला उपाध्यक्ष श्रीमती मंजू दिनेशचंद्र जी साहू , छात्र प्रकोष्ठ राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्रीमान मयंक साहू,
महाराष्ट्रातील तेली समाजातील काही पोट जाती
तिळवण तेली, पंचम तेली, कानडे तेली, बाथी तेली, अयार तेली, तराणे तेली, शनिवारे तेली, सादु तेली, परदेशी तेली, झाडिया तेली, मराठी तेली, घासी तेली, लिंगायत तेली. एरंडेल तेली, गुजर तेली, दोन बैल तेली, कंडी तेली, सावजी तेली, राठोड तेली, हलीया तेली,
नई दिल्ली - साहू समाज एकता समिति दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष गिरीश कुमार साहू ने कहा कि समिति द्वारा समाज को जागरूक करने के उद्देश्य से कई प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है, ताकि समाज के लोग अधिक से अधिक संख्या में जागरूक हो सके। श्री साहू ने आगे बताया कि समिति समय-समय पर स्वास्थ्य शिविर, समाज के मेधावी बच्चों को सम्मानित करना जैसे कार्य करती रहती है ।