साहू समाज सीहोर होली मिलन समारोह मनाया गया दिनांक 4 मार्च श्री राम दास जी साहू के निज निवास पर मनाया गया सबसे पहले साहू समाज के श्री रमेश चंद जी लक्ष्मी
बिल्हा विधान सभा के ग्राम हरदी कला में हरदी केंद्र के नव नियुक्त साहू समाज के पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण एवं होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया । जिसमें जिला साहू संघ के अध्यक्ष श्री बृजेश साहू जी, महामंत्री श्री क्रांति साहू जी ,
शिंदखेडा ( तेली समाज ) संताजी सेनेच्या वतीने संताजी सेना अध्यक्ष श्री प्रमोद देन्डवे, जिल्हा संपर्क प्रमुख योगेश गोतमारे (अकोट), ऑर्बिट इंजीनियरिंगचे प्रमुख , संताजी सेना जिल्हा संघटक श्री प्रवीण सुधाकरराव झापर्डे, विधि आघाडी प्रमुख Adv देवाशिष काकड यांच्या उपस्थितीत दोंडाइचा येथील
"तैलिक महासभा एव साहू समाज उत्तर प्रदेश" द्वारा रविंद्रालय सभागार लखनऊ में आयोजित सम्मान समारोह एवं होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि सुश्री नूतन राठौर (मेयर फिरोजाबाद नगर निगम) व विशिष्ट अतिथिगण में आदरणीय जैकिशन साहू जी (पूर्व राज्यमंत्री उ.प्र. व मुख्य संरक्षक तैलिक महासभा),
खगड़िया साहु समाज - खगड़िया जिले तैलिक साहु सभा के द्वारा आयोजित होली मिलन का उदघाटन प्रदेश महामंत्री रणविजय साहू के करकमलो द्वारा किया गया । साथ में जिलाध्यक्ष नितिन कुमार,साहू समाज के संरक्षक विजय शंकर प्रसाद जी एवं प्रेम कु० यशवन्त जी और साहु तेली समाज के लोग भारी संंख्या मै मोजुद थै ।