Sant Santaji Maharaj Jagnade
रायसेन जिला साहू समाज के द्वारा लगातार 33 वर्षों से निशुल्क साहू समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन किया है और इस वर्ष सामूहिक विवाह सम्मेलन का 34 वर्ष है। यह सामूहिक विवाह सम्मेलन अजीवन स्थाई। दानदाताओं एवं प्रदेश के सामाजिक बंधुओं द्वारा दिए गए दान राशि के सहयोग से किया जाता है रायसेन साहू समाज द्वारा इस प्रकार के आयोजन से मध्य प्रदेश के सभी जिले के साह समाज इससे प्रेरित होकर लाभ ले रहा है।
रामगढ़ : अखिल भारतीय तेली महासभा की एक बैठक शुक्रवार को शहर के चट्टी बाजार स्थित साहू धर्मशाला के सभागार में आयोजित की गई जिसमें अखिल भारतीय तेली महासभा के राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष रिपुसूदन साहू का रामगढ़ जिला तेली समाज के द्वारा गर्म जोशी के साथ स्वागत किया गया।
अमरावती- धुळे जिले के दोंडायचा स्थित नूतन माध्यमिक विद्यालय की लगभग ६ वर्षीया बालिका पर लैंगिक अत्याचार होने के मामले में समाज की ओर से तीव्र निषेध व्यक्त करते हुए तत्काल कार्यवाही की मांग लेकर महाराष्ट्र प्रांतिक तैलिक महासभा की अमरावती शाखा की ओर से जिलाधिकारी को एक निवेदन सौंपा गया.
महाशिवरात्री के शुभ अवसर पर शिवभक्तो को सोमनाथ दमण में साहू तेली समाज समिती वापी एंव भारतीय तैलिक साहू राठौर महासभा दमणं एंव दिव के द्वारा सरबत एव पानी पिलाकर भक्तो को सेवा दि गयी ।
साहू तेली समाज के पृथ्वी साव ने देश के गौरव को और आगे बढ़ाते हुए अपनी कप्तानी में अंडर-19 का विश्वकप भारत के लिए जीत लिया है । पृथ्वी की तुलना लोग मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर से करने लगे हैं । लेकिन बहुत ही कम लोगों को पता है कि यह चमकता सितारा साहू समाज की देन है ।