Sant Santaji Maharaj Jagnade
पथरिया । तहसील साहू संघ पथरिया का चुनाव जुनवानी स्थित साहू समाज के सामुदायिक भवन में किया गया । इसमें जिला साहू संघ मुंगेली के जिलाध्यक्ष बलदाउसाहू को चुना गया । चुनाव में पर्यवेक्षक झालेश्वर साहू, पद्मराम साहू, लोकराम साहू एवं पीठासीन अधिकारी यशवंत साहू के मार्गदर्शन में किया गया ।
साहू समाज के सभी स्वजाति भाई महोबा, सागर , ललितपुर , टीकमगढ , झांसी , जालौन , दतिया , बांदा , छतरपुर , चित्रकूट , अशोकनगर , गुना , विदिशा , रायसेन , दमोह आदि जिलों में बुन्देलखण्ड साहू युवा विकास समिति की जिला इकाई का गठन होना है ।
संत संताजी अध्यासन - तेली समाज
गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी सामाजिक एकता का प्रतीक साह समाज होली मिलन समारोह निम्नानुसार सम्पन्न होन जा रहा है इस अवसर पर समाज की आराध्य माँ कर्मा देवी जयन्ती पर निकलने वाली विराट शोभा यात्रा तथा अक्षय तृतीया पर होने वाले आदर्श विवाह सम्मेलन
ललितपुर दिनाँक 21/04/15 को ललितपुर मे राठौर समाज एवं जिला साहू समाज सेवा समिति ललितपुर तथा साहू समाज समिति ललितपुर मे आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया गया ।सम्मेलन मे मा.कैलाश साहू पूर्व विधायक महानगर झाँसी सहित अन्य अतिथि उपस्थित रहे ।
राजनांदगांव डोंगरगांव ( छत्तीसगढ़) में राष्ट्रीय साहू युवा विकास महासमिति की मीटिंग सम्पन्न I राष्टीय साहू युवा विकास महासमिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष भाई गणेश राम साहू जी मडावरा ललितपुर उत्तरप्रदेश एवं राष्ट्रीय संरक्षक भाई श्याम साहू जी गंजबासौदा विदिशा म प्र के द्वारा