भीलवाडा साहू समाज की ओर से भीलवाडा साहू महासंगम एवं महिला जनप्रतिनिधी सम्मान समारोह. समाज की ओर से महिला दिवस बेटी पढाओ, बेटी बचाओ, प्रतिभाओ का सम्मान एवं साहू समाज की आराध्य देवी मां कर्मा बाई जयंती पर साहू महासंगम समारोह का आयोजन नगर परिषद टाउन हाॅल में किया गया।
नागपुर तेली साहू समाज की देवता संत श्री माँ कर्मा देवी जी इनके १००२ वि जयंती के अवसर पे श्री कृष्ण की परम भक्त माता की जयंती उपलक्ष पर कार्यक्रम न्यू ओम नगर छत्रपति शिवाजी महाराज चौक भरतवाडा रोड पार्डी आयोजित किया गया .
प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी साहू समाज की आराध्य भक्त शिरोमणी माँ कर्मा देवी का 1002 वा जन्मोत्सव समारोह बडे ही हर्षोल्लाहास के साथ अशोकनगर साहू समाज मनाया जाएगा ।
साहू समाज कल्याण समिति कोलार रोड भोपाल के द्वारा संरक्षक श्री गोपाल साहू जी के नेतृत्व में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी दिनांक 13 मार्च दिन मंगलवार को माँ कर्मा देवी जन्मोत्सव बड़ी धूम-धाम से मनाने जा रहे है. इस शुभ अवसर पर भव्य चल समारोह कलश यात्रा
जुलवानिया साहू समाज - मनुष्य जीवन में जीते जी हमें रक्तदान और मरने के बाद नेत्रदान करना चाहिए। इससे आने वाले पीढ़ी को हम समर्पण का भाव सीख सके । साहू समाज की ये अनुकरणीय पहल है कि समाज के लोग मानवीय सेवा के लिए रक्तदान कर रहे हैं। लक्ष्य भले ही कम है, लेकिन आगे और इसे हम लेकर जाने के लिए निरंतर प्रयास करेंगे ।