जुलवानिया साहू समाज - मनुष्य जीवन में जीते जी हमें रक्तदान और मरने के बाद नेत्रदान करना चाहिए। इससे आने वाले पीढ़ी को हम समर्पण का भाव सीख सके । साहू समाज की ये अनुकरणीय पहल है कि समाज के लोग मानवीय सेवा के लिए रक्तदान कर रहे हैं। लक्ष्य भले ही कम है, लेकिन आगे और इसे हम लेकर जाने के लिए निरंतर प्रयास करेंगे ।
साहू समाज धमतरी आयोजित आदर्श सामूहिक विवाह एवं मां कर्मा जयंती महोत्सव दिनांक 13 मार्च 2018 मंगलवार चैत्र मास की कृष्ण पक्ष की पापमोचनी एकादशी को आयोजित किया गया है । इस कार्यक्रम में सभी समाज की वर वधु अपना पंजीयन कराकर विवाह कर सकते हैं ताकि विवाह पर पड़ने वाला आती वह से बचा जा सके ।
मां कर्मा धाम संतोष नगर में हुआ कर्मा सांस्कृतिक मंच का लोकार्पण । इस लोकार्पण कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 26 जनवरी 2018 को सुबह 2:00 बजे किया गया था । इस कार्यक्रम की शुरुआत साहू समाज की आराध्य देवता मां कर्मा देवी की पूजन और आरती के साथ हुई
मंदसौर साहू तेली समाज - मंदसौर जिले के दलौदा तहसील के गाँव एलची में (खाखी मगरा) स्थित हनुमान मंदिर में साहू तेली समाज के छात्रों ने बीती बसंत पंचमी के उपलक्ष्य में दिनांक 28/01/2017 को विद्या की देवी, वीणा वादिनी माँ सरस्वती की पुजा अर्चना व आराधना कर सरस्वती जन्मोत्सव मनाया जिसमे समाज के सभी युवा साथियों, व छात्रों ने अहम योगदान देकर अहम भुमिका निभाई!
7 जनवरी 2017 स्थान त्रिवेणी संगम मेला स्थल राजिम छत्तीसगढ़ में प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी भक्त माता राजीव जयंती महोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है इस महोत्सव में सभी समाज बंधुओं को आमंत्रित किया जा रहा है । महोत्सव में प्रथम सोपान आमसभा 10:00 बजे से 12:00 बजे तक होगी जिसके मुख्य अतिथि माननीय श्रीमती रमशीला साहू जी महिला एवं बाल विकास मंत्री रहेंगी ।