मंदसौर साहू तेली समाज - मंदसौर जिले के दलौदा तहसील के गाँव एलची में (खाखी मगरा) स्थित हनुमान मंदिर में साहू तेली समाज के छात्रों ने बीती बसंत पंचमी के उपलक्ष्य में दिनांक 28/01/2017 को विद्या की देवी, वीणा वादिनी माँ सरस्वती की पुजा अर्चना व आराधना कर सरस्वती जन्मोत्सव मनाया जिसमे समाज के सभी युवा साथियों, व छात्रों ने अहम योगदान देकर अहम भुमिका निभाई!
7 जनवरी 2017 स्थान त्रिवेणी संगम मेला स्थल राजिम छत्तीसगढ़ में प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी भक्त माता राजीव जयंती महोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है इस महोत्सव में सभी समाज बंधुओं को आमंत्रित किया जा रहा है । महोत्सव में प्रथम सोपान आमसभा 10:00 बजे से 12:00 बजे तक होगी जिसके मुख्य अतिथि माननीय श्रीमती रमशीला साहू जी महिला एवं बाल विकास मंत्री रहेंगी ।
बलिया सिकंदरपुर में अखिल भारतीय साहू महासभा शाखा का कार्यालय उद्घाटन का भव्य कार्यक्रम 10 सितंबर 2017 को मुनीश्वर धाम कॉलोनी जनपद बलिया उत्तर प्रदेश में बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ । इस कार्यक्रम की अध्यक्षता ओम प्रकाश गुप्ता जी ने की । इस कार्यक्रम के लिए विशिष्ट अतिथि के तौर पर जिला प्रभारी सुरेश गुप्ता मौजूद रहे ।
राजिम - नववर्ष एवं राजिम माता जयंती के अवसर पर पहल नवयुवक मंडल मुड़तराई (कोपरा) के सदस्यों ने नववर्ष का स्वागत शीतला मंदिर प्रांगण में तालाब किनारे वृक्षारोपण कर किया एवं अपने संकल्पों को आगे बढ़ाते हुए पौधों की सुरक्षा का संकल्प लिया। इस अवसर पर ग्राम में चल रहे भागवत कथा के प्रवचनकर्ता पण्डित वरुण तिवारी ने मंत्रोच्चार के साथ पूजा अर्चना करते
राजिम साहू समाज के आराध्य देवता भक्त माता राजिम जयंती के मौके पर लाखों की संख्या में साहू समाज के भक्तगण राजिम माता के दर्शन करने पधारे थे । राजिम माता का जन्मदिन हर वर्ष 7 जानेवारी को बड़े ही हर्ष और उल्लास के साथ साहू समाज के लाखों भक्तगण छत्तीसगढ़ के राजिम शहर में बड़ी ही उत्साह पूर्ण तरीके से मनाते हैं ।