Sant Santaji Maharaj Jagnade ![]()
राजगढ़ गुना जिला युवा समाज के तत्वाधान में आयोजित किया जा रहा है भव्य कार्यक्रम
राजगढ़ जिले और प्रदेश के बाद देशभर की अखिल भारतीय मां कर्मा शक्तिपीठ घुरेल (गिन्दौरहाट) साहू समाज बंधुओं के बीच अपनी विशेष पहचान बनाता जा रहा है । इस प्रवाह को गति देने की दिशा में साहू समाज आराध्य देवी मां कर्मा देवी की 1001 वाचन में शताब्दी समारोह ओपन 24 मार्च 2017 शनिवार को शक्तिपीठ परिसर में बड़े स्तर पर मनाए जा रहा है ।
अंबिकापुर साहू समाज की बैठक लक्ष्मी गुप्ता प्रदेश उपाध्यक्ष छत्तीसगढ़ साहू संघ की मुख्य अतिथि एव रामकृपाल साहू भाजपा जिला अध्यक्ष सूरजपुर के अध्यक्षता में अंबिका पूरा भजन आश्रम में संपन्न हुई । विशिष्ट अतिथि के रुप में सुरगुजा साहू संघ के अध्यक्ष के के गुप्ता सूरजपुर के अध्यक्ष मार्तंड साहू श्रम आयोग के सदस्य राजेश साहू थे ।
राजिम माता जंयती मनाई झिरीया तेली (साहू) समाज उत्तर मंडल नागपुर और केन्द्रीय युवा प्रकोष्ठ की ओर से बिनाकी मंगलवारी , इदीरा माता नगर , उत्तर नागपुर स्थित केंद्रीय युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष गौरव साहू इनके निवास स्थान परिसर में साहू समाज के आस्था मई राजीम माता की जयंती के पुर्व संध्या पर पुजा अर्चना के साथ जंयती मनाई गई ।
7 जनवरी " राजिम भक्तिन माता " की जयंती है, छत्तीसगढ़ के लाखों श्रद्धालु जो जानते और मानते हैं राजिम में एकत्र होते हैं | यह परंपरा सन १९९२-९३ से निरंतर जारी है और श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ रही है | पुराने बुजुर्गों के अनुसार पूर्व काल में भी " बसंत पंचमी या रथ अष्टमी " के दिन समाज के प्रमुख लोग पितईबंद के अमरैया में एकत्र होकर भक्तिन माता की शोभायात्रा निकालते थे जो बंद हो गया था |
प्राचीन समय में चित्रोत्पला(महानदी) के तट पर बसे पद्मावतीपुरी(राजिम नगर का पौराणिक नाम) में राजिम नाम की एक गरीब किन्तु कर्मठ और धार्मिक स्वभाव की तेलीन रहती थी। घानी द्वारा तेल निकालकर घूम घूमकर बेचना उनका मुख्य व्यवसाय था। नित्य की भांति एक दिन जब वह तेल बेचने जा रही थी तो जमीन में दबे किसी पत्थर से अचानक टकरा गई।