नागपुर झिरीया तेली साहू समाज की ओर से भक्त कर्मा माता की जयंती धूमधाम से मनाई गई । बजरंग चौक विजय नगर समाज के कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में नगरसेवक राजकुमार सेलोकर वह अनिल पेंडरे बाबूलाल साहू पुनीतराम गुरुपंच के हाथों कर्मा माता की फोटो पर माल्यार्पण पूजा अर्चना आरती कर खिचड़ी का भोग लगाया गया और प्रसाद वितरित किया गया ।
मां कर्मा देवी जयंती उत्सव ग्वालियर
दिनांक 4 मार्च 2017 शुक्रवार सायं 5:00 बजे से कार्यक्रम स्थल साहू समाज मंदिर नाका चंद्रवदनी लश्कर ग्वालियर
सम्मानीय स्वजातीय बंधुओ
आप को यह जानकारी अपार प्रसन्नता होगी कि युवा साहू समाज समिति ग्वालियर एवं साहू समाज नाका चंद्रवदनी इकाई के संयुक्त तत्वधान में मां कर्मा देवी जयंती उत्सव का आयोजन किया जा रहा है ।
ॐ जय कर्मा माता - मय्या जय कर्मा माता ।
भक्ति मार्ग - दिखलाती - ज्ञान मयी माता ॥
ॐ जय कर्मा माता
आप अनोखी भक्ता - दिव्य देह धारी ।
दाऊ कृष्ण सुभद्रा - सबकी ही प्यारी ॥
मय्या सबकी ही प्यारी
एक बार जब मेरी मय्या को - दर्शन से रोका ।
स्वयं मूर्ती उठकर आई - जन जन था चौक ॥
मय्या जन जन था चौका
गर्व हमें है, हम है तेली
निज गौरव, स्वाभिमान हैं,
सरल सौम्य, योद्धा भी जन्मे
पावन एक पहचान हैं ।
कांतिहीन सा चेहरा छोडो
हेमूशाह फौलाद हो,
मॉ कर्मा के, आंख का तारा
राजिम मॉ की औलाद हो ।
चोलवंशी शासन काल में तमिलनाडू राज्य में नवयुवक कोवालन ने अप्सरा के समान सुन्दरी कण्णगी से शादी की थी । यह सुखी एवं वैभवपुर्ण व्यापारिक तेली परिवार था । इसी मध्य कोवालन राजनर्तकी माधवी पर मोहित हो गया और अपना सभी धन संपत्ती न्यौछावर किया । मोहपास भंग होने पर पुन: कण्णगी के पास आया । पारिवारिक व्यवस्था के लिए रत्नजडित पायल बेचते समय चोरी का मिथ्या लाछन लगाकर राजज्ञा से धड अलग कया गया ।