साहू समाज जौनपुर कल्याण समिति (साहू क्लब) द्वारा 1 अप्रैल 2018 भारतीय नववर्ष अभिनन्दन समारोह किया गया जहां सांस्कृतिक संध्याआयोजित हुई । कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि शिव गोविन्द साहू चेयरमैन नगर पालिका मुंगराबादशाहपुर द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित करके किया गया
साहू समाज के बंधुओं को सूचित किया जाता है कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी साहू समाज रीवा द्वारा दिनांक 26 मार्च 2017 रविवार स्थान युवराज मैरिज गार्डन कॉलेज रोड, रीवा प्रातः 9:00 बजे से सायंकाल 5:00 बजे तक मां कर्मा जयंती का भव्य आयोजन किया जा रहा है ।
झिरिया तेली साहू समाज कर्मा माता जयंती नागपुर, उत्तर मंडल, संपन्न झिरीया तेली (साहू) समाज ,उत्तर मंडल द्वारा आयोजित भक्त माँ कर्मा जंयती कार्यक्रम आयोजन युवा प्रकोष्ठ के निवासी पदाधिकारी प्रदीप साहू इनके निवास स्थान परिसर इदीरा माता नगर , ( कुन्दन लाल गुप्ता नगर के पास।) उत्तर नागपुर में 1 अप्रैल को किया था ।
पिपलानी माँ कर्मा देवी जयंती पर भेल साहू समाज के द्वारा भेल क्षेत्र में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए । साहू समाज भेल इकाई के द्वारा गीत -संगीत के साथ ही वरिष्ठ जनों व स्थाई सदस्यों के साथ मेधावी बच्चों का सम्मान किया गया ।
सूरजपुर जिला साहू संघ के तत्वाधान में साहू समाज की आराध्य देवी माँ कर्मा की 1000 वीं जयंती 17-04-2016 को मनाई जा रही है । इस पावन अवसर पर नगर में विशाल शोभा यात्रा रैली निकाली जायेगी ।