आज 18 नवंबर को तहसील साहू संघ तखतपुर द्वारा माँ कर्मा भवन ( साहू सामुदायिक भवन ) निगारबंद ,तखतपुर में " दीपावली मिलन " कार्यक्रम रखा गया।कार्यक्रम श्री रामलाल साहू ( संरक्षक जिला साहू संघ बिलासपुर ) श्री मुकेश साहू ( संयुक्त सचिव प्रदेश साहू संघ ),श्री विनोद साहू ( अध्यक्ष नगर साहू संघ बिलासपुर ),
तखतपुर साहू समाज के आराध्य देवी माँ कर्मा की जयंती दिनांक 13-03-2018 को स्थान नर्मदा धाम बेलपान में रखा गया है। साथ ही माँ कर्मा की रथयात्रा नर्मदा धाम बेलपान से शुरू होकर पूरे बिलासपुर जिले में भ्रमण करेगी ।
अभनपुर साहू समाज ग्राम सारखी एवं साहू समाज परिक्षेत्र अभनपुर के द्वारा आयोजित सर्वसामाजिक सामूहिक विवाह संपन्न हुआ। इसमें 5 जोडे परिणय सूत्र में बंधे। कार्यक्रम के दौरान विगत कुछ दिनों से चल रहे मां कर्मा रथ का समापन हुआ ।
दिनांक 28-02-2018 को स्थानीय तैलीक साहु भवन में लखीसराय साहु समाज द्वारा "होली मिलन समारोह" का भव्य आयोजन किया गया जिसमें रविन्द्र साह,अनिल साहु, वार्ड पार्षद रंजीत कुमार, सुधीर साव,राजेश कुमार, हीरा साव,अरुण साहु, संजीव कुमार, गोपी कुमार, रुपेश साव,सुनील कुमार सहित सैकड़ों समाज
जय राजिम माता, मैया जय राजिम माता ।
तैलिक कुल में जन्मी, सब जन है ध्याता ॥ जय राजिम माता ॥
स्वाभिमानी श्रद्धा स्वरूपा, सत का मार्ग दिखायी ।
कर्मयोगिनी कल्याणी माँ, मुल का मान बढायी ॥ जय राजिम माता ॥