Sant Santaji Maharaj Jagnade
साहू समाज कर्मचारी संघ केकड़ी की द्वितीय वार्षिक बैठक का आयोजन डॉ.विष्णु कुमार साहू की अध्यक्षता में गणेश धाम काजीपुरा रॉड केकड़ी मे किया गया । इसमे समाज के सभी सरकारी कर्मचारी व सेवानिवर्त कर्मचारीयो ने शामिल होकर होली स्नेह मिलन समारोह मनाया गया । इस बैठक में डॉ साहू की अध्यक्षता में समाज के नवनियुक्त सरकारी विभागीय कर्मचारी एवं वर्तमान सत्र मे सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों का सम्मान समारोह आयोजन करवाना,
भोपाल जिला साहू समाज द्वारा समाज की आराध्य मां कर्मादेवी की 1006 वीं जयंती पर 27 मार्च को वाहन रैली निकाली जाएगी । रैली जिला साहू समाज के 12 दफ्तर जवाहर चौक स्थित कार्यालय से प्रारंभ होकर स्मार्ट सिटी सड़क, नानके पेट्रोल पंप, प्रदेश कांग्रेस कार्यालय, बोर्ड आफिस चौराहा, एमपी नगर, होते हए दशहरा मैदान गोविंदपुरा पहचेंगी । साहू समाज के जिला अध्यक्ष रवींद्र साहू झूमर ने बताया कि रैली मार्ग पर स्वागत द्वार बनाए जाएंगे ।
हेमन्त साहू ब्यावर- विभिन्न रंगो की राजस्थानी वेशभूषा से सजे गैर नृत्य करने वाले, उधर चंग की थाप व ढोल नगाडो की थाप पर थिरकते हुए कदम, मन मोहक संगीत पर गैर नृत्य चार चांद बिखर रहा था। ऐसा ही माहौल शीतला सप्तमी की रात को दिखाई दिया। फूलपुरा मालियान पंचायत सेंदड़ा रोड जमालपुरा क्षेत्र में जगमगाती रोशनी में शीतला सप्तमी को गैर नृत्य का आयोजन हुआ।
महासमुंद. बागबाहरा की कथा वाचिका यामिनी साहू ने शिकायत की है कि उन्हें भागवत कथा नहीं करने की धमकी दी जा रही है । अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा फोन कर जातिगत टिप्पणी की जा रही है । उनसे कहा गया कि व्यास मंच पर बैठकर भागवत कथा का वाचन नहीं कर सकती । तुम जाओ मुजरा करो । इस लकर कथा वाचका न खल्लारा थाना व एसपी से शिकायत की है और ऑडियो भी सौंपा है ।
भोपाल - गुना जिले की नानाखेड़ी तहसील में साहू समाज की एक बालिका के खिलाफ पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई के विरोध में यादगार ए शाहजहांनी पार्क में 24 मार्च को सुबह 11 बजे जन आक्रोश रैली और सभा की जाएगी । मप्र तैलिक साहू सभा के अध्यक्ष ताराचंद साहू का आरोप है कि छात्रा को एक व्यक्ति करीब एक वर्ष से छेड़छाड़ कर परेशान कर रहा था।