मध्य प्रदेश साहू समाज भोपाल द्वारा आयोजित १२ वाँ अखिल भारतीय युवक - युवती परिचय सम्मेलन दिनांक 21 अप्रैल 2019 दिन रविवार को "रवींद्र भवन" भोपाल में संपन्न होने जा रहा है समय सुबह १० बजे से शाम ५ बजे तक रहेगा l स्वजातीय बंधुओं से निवेदन किया गया है कि परिवार सहित पहुंच कर सम्मेलन को सफल बनाएँ l
साहू समाज की वार्षिक सामाजिक पत्रिका तेलिक ज्योति का आमंत्रित अतिथि करेंगे विमोचन परिचय सम्मेलन के साथ मुफ्त होगी सिकलिन जांच
समाज द्वारा सेवा किसी भी रूप में कर रहे हैं। सभी की अपनी-अपनी सोच और तरीका होता है। कोई शिक्षा, विधवाओं, स्वास्थ्य, छात्र-छात्राओं की सहायता, धर्मशाला, मंदिर निर्माण, उद्योग व्यापार की योजना के माध्यम से समाज सेवा से जुड़ हैं। परन्तु आज समाज की सबसे बड़ी ज्वलंत समस्या युवक-युवतियों के विवाह सम्बन्धों की है। जिसमें देखा देखी मैं काफी समय वधनखर्च होता है जबकि आज की व्यवस्तम जिंदगी में समय का अभाव होता है।
स्थानीय साहू सदन में जिला साहू संघ के डेलिगेट्स का चुनाव संपन्न हुआ। साहू संघ की संशोधित नियमावली अनुसार संपन्न हुए कार्यक्रम में 10 डेलिगेट्स का चयन किया गया, जहां बालोद जिले के विभिन्न क्षेत्रे से पदाधिकारी पहुंचे थे। साहू सदन में अपनेअपने डेलीगेट चयन के लिए सुबह से ही गहमागहमी का माहौल देखने को मिला।
बालोद तहसील साहू संघ की मासिक बैठक स्थानीय साहू सदन मुरार पारा में हुई। बैठक में कम जयंती समारोह तहसील स्तर पर मनाने का निर्णय लिया गया। बालोद तहसील के आठ परिक्षेत्रओं में तहसील स्तरोय कमां जयंती मनाने की परंपरा अनुसार प्रत्येक परिक्षेत्र में बारी-बारी से रखी जाती है। इस बार तहसील स्तरीय कमां जयंती एवं आदर्श विवाह परिक्षेत्र ग्राम मंगलतराई में मनाया जाएगा ।
मां कर्मा जयंती महोत्सव बालोद । जिले के ग्रामों में ग्रामीण साहू समाज व्दारा अप्रैल को मां कर्मा जयंती महोत्सव मनाया जाएगा। कार्यक्रम जिला मुख्यालय सहित ग्रामीण अंचलों में मनाया जाएगा । इस दौरान ग्रामों में साह समाज दारा माँ कमां की पूजाअर्चना के बाद ग्राम में कलश यात्रा निकालने के साथ ही रंगोली, कलश सजाओ सहित विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी।