Sant Santaji Maharaj Jagnade
भखाराक्षेत्र के ग्राम जुनवानी के ग्रामीण साहू समाज द्वारा विशेष पहल करते हुए गांव की निराश्रित महिला बारो बाई का पालन पोषण करने एवं उपचार कराने समेत अन्य जिम्मेदारी लीगई है। | बारी बाई ने बताया कि उनकी कोई संतान नहीं है। पति की मृत्यु के बाद से अकेली रह रही हैं। मकान को छोड़कर और कोई जर्मन जायदाद नहीं है। कई रिश्तेदार हैं, लेकिन कोई सहयोग नहीं करता। बुढ़ापा होने के कारण परेशानी हो रही थी।
धमतरी रविवार को रुद्री रोड स्थित आमंत्रण हेरीटेज साहू भवन में तहसील साहू समाज धमतरी का शपथ ग्रहण समारोह हुआ जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में विधायक रंजना साहू अध्यक्षता दयाराम साहू जिला अध्यक्ष साहू समाज विशिष्ट अतिथि मनीषा साहू संतराम साहू श्रीमती माधु साहू रूपचंद साहू हेमंत माला मनोज साहू जिला अध्यक्ष दयाराम साहू ने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाई
जय जय कर्मा माता, जय जय कर्मा माता ।
तेरी कथा सुखदायी, सतमारग है प्रदाता ।।
जय जय कर्मा माता, जय जय कर्मा माता.
चैत्र कृष्ण एकादशी जन्मी, कुल का नाम जगायी ।
रामशाह की दुलारी बेटी, कर्मा नाम कहायी ।।
साहू युवक-युवती परिचय सम्मेलन 2018 तैलिक धरोहर पत्रिका विमोचन एवं राजिम जयंती महोत्सव समारोह जिला साहू संघ महासमुंद के संयोजन व समस्त तहसील/परिक्षेत्र / युवा प्रकोष्ठ व वरिष्ठों के सहयोग से उक्त कार्यक्रम रखा गया है । इस गरिमामय आयोजन में पधार रहे हमारे समाज के गौरव, जिनकी उपस्थिति से हम सभी गौरवान्वित होंगे । मुख्य अतिथि : माननीय चन्दूलाल साहू जी (सांसद, महासमुंद लोकसभा क्षेत्र) : अध्यक्षता : माननीय विपिन साहू जी (प्रदेश अध्यक्ष, छ.ग. साहू संघ): अति विशिष्ट अतिथि : माननीया रमशीला साहू जी (मंत्री, महिला बाल विकास छ.ग.) मुख्य वक्ता माननीय मोतीलाल साहू जी (राष्ट्रीय कार्य. अध्यक्ष अ.भा.तै.महा.) माननीय जैतराम साव जी लालपुर बागबाहरा (आदर्श विवाह प्रणेता)
21 जनवरी को महासमुंद जिला साहू युवक युवती परिचय सम्मेलन एवं "तैलिक धरोहर" पत्रिका के विमोचन के अवसर पर साहू छात्रावास लालपुर बागबाहरा मे अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष माननीय मोतीलाल साहू जी ने मुख्य वक्ता के रूप में कहा कि इस वनांचल क्षेत्र मे सन 1964 मे हमारे सामाजिक पितृपुरूषों के चिंतन का स्तर, प्रगतिवादी विचार एवं शिक्षा के प्रति नजरिया को जब हम देखते हैं तब उनके दूरगामी सोच को नमन किए बिना रह सकते।