Sant Santaji Maharaj Jagnade
अधिकरी - कर्मचारी प्रकोष्ठ व महिला प्रकोष्ठ जिला साहू संघ धमतरी (छ.ग.) दीपावली मिलन समारोह एवं सम्मान कार्यकम मा.श्री विपीन साडू अध्यक्ष छ.ग. प्रदेश साहू संघ रायपुर अध्यक्षता - मा.श्री दयाराम साहू अध्यक्ष जिला साहू संघ धमतरी । विषिश्ट अतिथि - मा.श्री गणेश राम साहू सलाहकार जिला साहू संघ धमतरी
रायगढ़ जिला मुख्यालय के ग्राम देवरी में 12 जुलाई 1984 को II पिता दयानिधी साहू माता हंसामति साहू के परिवार में बालक हलधर का जन्म हुआ। प्राथमिक शिक्षा डूमरपाली में तथा माध्यमिक शिक्षा डॉगीतराई में कक्षा 7वीं में प्रारंभ की। तभी मात्र 13 वर्ष की उम्र में सांसरिक बंधनों से मुक्त होकर जन कल्याण हेतु ईश्वर की शरण में आ गए। 16 फरवरी 1998 को बिना किसी को बताए निकल पड़े। शिव आराधना के लिए, रायगढ़ नगर के समीप कोसमनारा के जंगल में एकांत स्थान पर पहुंचकर कर उस क्षेत्र को तपोभूमि बना लिया।
तीन जोड़ों का आदर्श विवाह
भिलाईनगर साहू समाज, ग्राम राखी जोबा (देवकर) में परिक्षेत्रिय स्तर कर्मा महोत्सव का आयोजन किया गया. समारोह के मुख्यअतिथि दीपक ताराचंद साहू अध्यक्ष (राज्यमंत्री) हस्तशिल्प विकास बोर्ड एवं अध्यक्षता हेमसिंह साहू अध्यक्ष तहसील साहू संघ साजा ने किया. विशेष अतिथि के रूप में ओम दाऊ वर्मा अध्यक्ष जनपद पंचायत साजा, मोहन भैय्या साहू प्रदेश कार्यकारिणी,
तहसील साहू समाज धमतरी ने भव्य रैली निकालने का फैसला लिया साहू समाज मनाएगा माता कर्मा जयंती 26 को
नगर के बांसपारा स्थित भक्त माता कर्मा मंदिर प्रांगण में शुक्रवार को तहसील साहू समाज के पदाधिकारियों की बैठक आगामी 26 मार्च को होने वाले महत्वपूर्ण कार्यक्रम तहसील स्तरीय मां कर्मा जयंती महोत्सव की तैयारी को लेकर संपन्न हुई।
जयंती भक्त मां कर्मा जयंती रविवार को धूमधाम से मनाई गई, पुराने कृषि उपज मंडी में हुआ मुख्य कार्यक्रम युवा मां कर्मा का ध्वज थामकर जयकारे लगाते बाजे-गाजे की धुन पर थिरकते रहे
भक्त मां कर्मा जयंती महोत्सव पर तहसील साहू समाज ने शहर में 1001 कलश की शोभायात्रा निकाली। इसमें 8 परिक्षेत्रों के 134 गांवों के सैकड़ों समाजजन शामिल छुए। इस दौरान समाजजनों में काफी उत्साह देखा गया। बसपारा स्थित साहू छात्रावास परिसर में स्थापित भक्त मां कर्मा की प्रतिमा की समाजजनों द्वारा पूजा-अर्चना की गई। इसके बाद गाजे-बाजे के साथ शहर में कलश शोभायात्रा निकाली गई ।