Sant Santaji Maharaj Jagnade
प्रतिवर्ष के अनुसार ही वर्ष भी साहू समाज परिषद झिरिया के तत्वधान में वार्षिक सम्मेलन मां कर्मा जयंती दानवीर भामाशाह जयंती एवं महिला सशक्तिकरण का आयोजन दिनांक 1-5-2016 दिन रविवार को ग्राम दरगहनं सलोनी में किया गया है । सभी समाज बंधुओं से यह आवेदन किया गया है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में पधार कर इस कार्यक्रम को सफल बनाए ।
विद्वान अभी तक यह मानते हैं कि सिंधु सभ्यता काल जिसे पूर्व वैदिक काल भी कहा जाता है, सप्त सैंधव प्रदेश (पुराना पंजाब, जम्मू कश्मीर एवं अफगानिस्तान का क्षेत्र) में, जो मुनष्य थे वे त्वचा के रंग के आधार पर दो वर्ग में विभाजित थे । श्वेत रंग वाले जो घाटी के विजेता थे 'आर्य'' और काले रंग वाले जो पराजित हुये थे 'दास' कहलाये। विद्वान आर्य का अर्थ श्रेष्ठ मानते हैं क्योंकि वे युद्ध के विजेता थे।
महासमुंद कर्मा जागृति महिला मंच महासमुंद के तत्वावधान में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। अध्यक्ष सती साहू के निवास स्थान में आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत माता कर्मा की पूजा-अर्चना कर की गई। इस मौके पर सती साहू ने कहा कि बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का अभियान में गांवगांव में चलाना होगा। जनजागरूकता लानी होगी। बेटे की चाहत ने कन्या भ्रूण हत्या जैसे अपराध करने में विवश हो जाते हैं।
भारतीय समाज विभिन्न संस्कृतियों और धर्म और जातियों से निर्मित है । इसकी सभ्यता बहुस्तरीय है । जैसे-जैसे आप इन स्तरों को उधाडते जाएंगे वैसे-वैसे आपको एक नए तथ्य एक नए सत्य मिलते जाएंगे । तेली जाति पर केंद्रित है इसीलिए ज्यादा उड़ान भरने की गुंजाइश भी नहीं है । तेली जाति के लोग पूरे भारत में पाए जाते हैं और अलग अलग नाम से जाने जाते हैं ।
म.प्र. तैलिक साहू सभा भोपाल, जिला इन्दौर कि औरसे प्रथम बार 21 अक्टूबर 2018, रविवार को निःशुल्क युवक - युवती परिचय सम्मेलन, स्थान : बारहबॉल कम्पलेक्स परिसर में आयोजित होने जा रहा है। जिसकी विशेषताएं इस प्रकार है - 1. युवक-युवतियों की परिचय प्रविष्टि पर किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं है अथति यह पूर्णतः निःशुल्क है सभी प्रतिभागियों के लिए मंच से परिचय देने पर निःशुल्क पुस्तक प्राप्त कर सकते है ।