साहू समाज जय माॅ खल्लारी परिक्षेत्र खल्लारी द्वारा, समाज हित में उत्कृष्ट कार्य कर चुके जीवन पर्यंत समाज की सेवा करने वाले पूर्व सामाजिक पदाधिकारियों में ग्राम चरौदा (बांध) से श्री झाडू राम साहू और श्री खोरबाहरा राम साहू, ग्राम ढोड़ (तमोरा) से श्री बलीराम साहू, ग्राम बी.के. बाहरा से श्री कलाराम साहू, परसदा से श्री नाथुराम साहू को साहू समाज
जन्म:- पाप मोचनी एकादशी संवत 1073 सन 1017 ई.
माँ कर्मा आराध्य हमारी, भक्त शिरोमणी मंगलकारी । सेवा, त्याग, भक्ति उद्धारे, जन-जन में माँ अवतारे ।।
परम् आराध्य साध्वी भक्ति शिरोमणी माॅ कर्माबाई देश-विदेश में आवासित करोड़ो-करोड़ो सर्व साहू तेली समाज की आराध्य देवी कर्माबाई की गौरव गाथा जन-जन के मानस में श्रद्धा भक्ति के भाव से विगत हजारों वर्षो से अंकित चली आ रही है । इतिहास के पन्नों पर उनकी पावन गाथा तथा उसने सम्बन्धित लोकगीत किंवदतिया और आख्यान इस बात के प्रमाण है कि माॅ कर्मबाई कोई काल्पनिक पात्र नहीं है । माॅ कर्माबाई का जन्म उत्तर प्रदेश के झांसी नगर में चैत्र कृष्ण पक्ष के पाप मोेचनी एकादशी संवत् 1073 सन 1017 ई. को प्रसिद्ध तेल व्यापारी श्री राम साहू जी के घर में हुआ था ।
उत्तर प्रदेश मे झाँसी एक दर्शनीय एतिहासिक नगर है । यहाँ के प्राचीन भव्य किले, अधगिरी इमारतें और दूर - दूर तक फैले खंडहर आज भी एतिहासिक भूमि की गौरवपूर्ण गाथा को अपनी मूक भाषा में कह रहे है । इसी एतिहासिक नगर में लगभग एक हज़ार वर्ष पूर्व राम साह एक सम्मानित व्यक्ति थे! दीन दुखियों के प्रति दया-भावना, दानशीलता, सरल स्वभाव,धर्म-परायणता आदि उनके विशेष गुण थे, और इसी कारण उनका यश दूर-दूर तक फैला हुआ था | इन्हीं के घर हिन्दु कुल और समस्त साहू समाज को गौरव प्रदान करने वाली भक्त शिरोमणि कर्मा माता का जन्म चैत्र कृष्ण पक्ष ११ संवत १०७३ को हुआ था ।
तेली युवा मंच बसना के आज के बैठक में सर्व सम्मति से यह निर्णय लिया गया कि सभी जाति धर्मो के आस्था का केंद्र बिंदु गडफुलझर गढ़ में भक्त माँ कर्मा का भव्य मंदिर बनाएंगे जिसके लिए भूमि प्रदान हेतु ग्राम पंचायत गडफुलझर को तेली युवा मंच द्वारा भूमि मांग किया जाएगा उम्मीद है जल्दी ही गडफुलझर पंचायत के द्वारा माँ कर्मा मंदिर हेतु भूमि आबंटित हो जायेगा ।
बसना. फुलझर अंचल तहसील साहू संघ बसना (बंसुला) के अध्यक्ष पद के लिए मध्यवर्ती चुनाव किया गया। एक माह पहले वर्तमान अध्यक्ष दुर्योधन साव का आकस्मिक निधन हो जाने के कारण यह पद रिक्त हो गया था । जिलाध्यक्ष तुलसी साव की अध्यक्षता में रविवार को साहू सदन बंसुला में चुनाव हुआ। सर्व सम्मति से निर्विरोध वर्तमान सांकरा परिक्षेत्र अध्यक्ष कलपराम साहू को फुलझर अंचल तहसील साहू संघ का अध्यक्ष चुना गया है ।