Sant Santaji Maharaj Jagnade
जोधपुर नागौरी तेलियान समाज के द्वारा मुस्लिम समाज कोम का 10 वा सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन कायमखानी हॉस्टल में आयोजित किया गया था । इस सामूहिक विवाह मैं 39 जोड़ेने भाग लिया इस कार्यक्रम में जोधपुर नागौरी तेलियान समाज के समाज बंधव बड़ी भारी संख्या में उपस्थित थे ।
चंपारण साहू समाज दिनांक 29.4.2017 को भामा शाह कल्याण संस्थान ,मोतिहारी (पूर्वी चम्पारण ) के बैनर तले मोतिहारी टाउन हॉल में भामाशाह जयंती मनाया गया जिसमें मुख्य अतिथि श्रीमती कंचन गुप्ता प्रदेश अध्यक्ष जद यू. (म. प्र.), डॉ. अनिता साह पूर्व जिला पार्षद सह प्रदेश जद यू. नेत्री, श्री संजय गुप्ता पूर्व विद्यायक शिवहर एवं बेलसंड(राजद)
बलरामपुर-रामानुजगंज साहू समाज की युवा प्रकोष्ठ के द्वारा भक्त माता कर्मा जयंती संस्कार भवन में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुई । बलरामपुर-रामानुजगंज साहू समाज के सैकड़ों लोगों ने इस जन्म उत्सव में बड़े ही श्रद्धा भाव के साथ भाग लिया ।
राजिम जयंती पर बागबाहरा साहू समाज का स्नेह सम्मेलन व सम्मान समारोह बाजे-गाजे के साथ बाइक रैली व कलश यात्रा निकली. राजिम जयंती के अवसर पर नगर में स्नेह सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन नगर साहू समाज न किया इस अवसर पर समाजजनों ने बाइक रैली, कलश यात्रा, खिचड़ी प्रसाद का वितरण के साथ आयोजन स्थल पर
बागबाहरा साहू समाज ने मनाई दानवीर भामाशाह जयंती तैलिक शिरोमणि दानवीर भामाशाह जी के जयंती के पावन अवसर पर बागबाहरा क्षेत्र के समस्त साहू स्वजातीय वरिष्ठ जनों पदाधिकारियों एवं महिला युवा प्रकोष्ठ के सभी साथियों के द्वारा फॉर्च्यून नेत्रहीन विद्यालय कर्मापटपर जाकर वहां के बच्चों के साथ कुछ पल बिताए ।