Sant Santaji Maharaj Jagnade
खरसिया साहू समाज पिछोर तहसील साहू संघ की युवा प्रकोष्ठ का संगठन संबंधी बैठक खरसिया साहू समाज के जिलाध्यक्ष महेश साहू के नेतृत्व में संपन्न हुई । इस बैठक का आयोजन जगदीश साहू उरदा अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ तहसील साहू संघ पुसौर ने किया, मुख्य अतिथि महेश साहू तथा अध्यक्षता जगदीश साहू औरदा परिषद अध्यक्ष ने की ।
साहू समाज सूरजपुर द्वारा आयोजित माँ कर्मा के 1002 वी जयंती समारोह के मुख्य अतिथि मा श्रीमती रमशिला साहू जी मंत्री छ ग शासन,विशिष्ट अतिथि के रूप में मैं भी सम्मिलित हुआ समाज को प्रदेश की जनसँख्या के हिसाब से जो तरक्की करना चाहिये वह नहीं हो पाया है ,समाज को तेजी से विकास करने के लिए शिक्षा अत्यंत आवश्यक है ।
29 अप्रैल को भामाशाह जयंती पर आएंगे प्रहलाद मोदी शहर जिला साहू संघ की बैठक में विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चा रायपुर, शहर जिला साहू समाज द्वारा 29 अप्रैल रविवार को आयोजित भामाशाह जयंती एवं सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अनुज प्रहलाद मोदी आएंगे ।
ग्राम कचांदुर जिला बालोद साहु समाज ने स्वः श्री ताराचंद जी साहू के मूर्ति अनावरण, माँ कर्मा महोत्सव, सामूहिक विवाह समारोह मे मुख्य अतिथि श्री ताम्रध्वज जी साहू, अध्यक्ष श्री विपिन साहू, विशेष अतिथि श्रीमती रमशीला साहू, श्री दीपक ताराचंद साहू, श्रीमती ममता साहू राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष, श्री अर्जुन हिरवानी जिलाध्यक्ष श्रीमती चित्ररेखा साहू,
अखिल भारतीय साहू वैश्य महासभा भोपाल द्वारा वरिष्ठ समाज सेवक सर्वोच्च सेवा सम्मान एवं भोपाल जिला अध्यक्ष एवं कार्यकारणी मनोनयन समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर महासभा के राष्ट्रीय संरक्षक डॉ. जगन्नाथजी साहू दिल्ली,राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राहुलजी साहू उ.प्र.