Sant Santaji Maharaj Jagnade
परिक्षेत्रीय साहू समाज भिलाई-3 चरोदा मे भक्त माता कर्मा की जयंती महोत्सव धूमधाम से मनाई गई।इस अवसर पर श्री खिलावन सिंह साहू जी(कार्यकारी उपाध्यक्ष छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ) श्री अश्वनी साहू जी ( अध्यक्ष , तहसील साहू संघ, पाटन) श्रीमती सीता साहू जी ( पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका परिषद भिलाई-चरोदा )
राठौर तेली साहू युवा महासभा रावतभाटा स्नेह मिलन समारोह दिनांक 14 अप्रैल 2018 शनिवार को आयोजित किया जा रहा है । इस कार्यक्रम में सम्मेलन के साथ-साथ राठौर तेली साहू समाज की श्रेष्ठ प्रतिभाओं का सम्मान समारंभ की आयोजित किया जा रहा है ।
धमतरी साहू समाज - माता खल्लारी के पवित्र धरा खल्लारी में साहू समाज के द्वारा समाज की अराध्य देवी माँ कर्मा जी की भव्य 1002 वी जन्मोत्सव एवं युवा सम्मेलन का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम मे मुख्यअतिथी राष्ट्रीय युवा प्रकोष्ठ के कार्यकारी अध्यक्ष भैय्या संदीप साहू जी, अध्यक्षता भेख लाल साहू जी, अतिविशष्ट अतिथि के रूप में ,डा. धीरेन्द्र साव जी,
ग्राम सेन्हाभाठा, तह. पण्डरिया, जिला - कबीरधाम (छ.ग.) में दिनांक - 15.04.2018, रविवार को कर्मा जयंती समारोह का आयोजन किया गया है । मुख्य अतिथि:- मा. श्री डॉ. सियाराम साह जी (अध्यक्ष छ.ग.राज्य पि.वर्ग आयोग एवं कार्यकारी अध्यक्ष अखिल भारतीय तैलिक महासभा ) अध्यक्षता :- मा. श्री डॉ. विष्णु प्रसाद साहू जी ( अध्यक्ष जिला साहू संघ कबीरधाम )
खरसिया साहू समाज की सामाजिक बैठक माता कर्मा देवी जयंती महा उत्सव को लेकर संपन्न हुई । अप्रैल को साहू समाज की इस बैठक में साहू समाज के सभी प्रतिनिधियों उपस्थित थे इसमें इस बैठक के मुख्य अतिथि अध्यक्ष महेश राम साहू थे तथा उपाध्यक्ष जी लीलाधर साहू की अध्यक्षता में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ ।