Sant Santaji Maharaj Jagnade
कुरूद - तहसील साहू समाज कुरूद में आयोजित हुआ युवक-युवती परिचय सम्मेलन में 156 विवाह योग्य युवक-युवतियों ने दिया परिचय । तहसील साहू संघ कुरूद के तत्वावधान में साहू समाज युवक-युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन किया गया । इस अवसर पर "साहू संवाद" सामाजिक पत्रिका का विमोचन भी किया गया । मुख्य अतिथि सांसद चंदूलाल साहू थे
ग्राम भोरिंग जिला महासमुंद मे माँ कर्मा जयंती मनाया गया । मुख्य अतिथि श्री चंदुलाल साहू जी सांसद, अध्यक्षता श्रीमती ममता साहू राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा ने की । श्री तुलसी साहू जिलाध्यक्ष, श्री गौकरण साहू, श्रीमती गोपामोती साहू, श्रीमती पार्वती साहू, श्री राधेश्याम साहू वअन्य पदाधिकारी गण उपस्थित थे ।
राजगढ़, गुना सहित राजस्थान के झालावाड़ जिले के संयुक्त तत्वावधान में अभा मां कर्मादेवी शक्तिपीठ घुरेल धाम (गिन्दौरहाट) पर 18 अप्रेल बुधवार को आयोजित साहू समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन में जशोदा बेन मोदी (प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की धर्मपत्नी) मुख्य अतिथि के रुप शामिल होकर नवयुगल जोड़ों को आशीर्वाद देगी ।
धर्मेंद्र साहू समाज की ओर से झिरिया कुंडेश्वर धाम देवपुर ने माता कर्मा देवी की जयंती महा उत्सव आयोजित किया गया था । जयंती महोत्सव के साथ-साथ सामुदायिक विवाह का भी आयोजन हुआ था ।
बिहार तैलिक साहू वैश्य सभा के अध्यक्ष और कार्य समिति पद के लिए होने वाली चुनाव को लेकर पुरानी बाजार प्रभात चौक पर संजीव कुमार साहू के आवास पर शुक्रवार को बैठक हुई ।