Sant Santaji Maharaj Jagnade
गोड्डा जिला झारखंड - गांधी मैदान, गोड्डा जिला झारखंड, में 25 फरवरी 2018 को तेली समाज की अधिकार रैली । इस रैली में तेली समाज के लोग मुख्य मांगे रखेंगे जैसे कि तेली जाति को अनुसूचित जनजाति का दर्जा मिले ।
माँ कर्मा जयंती का होगा भव्य आयोजन जिला साहू समाज शहडोल मध्य प्रदेश के द्वारा आज मां कर्मा आश्रम शहडोल में श्री बालमिक प्रसाद साहू अध्यक्ष साहू समाज शहडोल की अध्यक्षता में बैठक किया गया, जिसमें आगामी 13 मार्च 2018 को मां कर्मा जयंती समारोह कार्यक्रम की तैयारी हेतु रूपरेखा बनाई गई ।
अखिल भारतीय तेली महासभा जनपद बलिया उत्तर प्रदेश की ओर से साहू सम्मेलन होली मिलन समारोह दिन रविवार 18 मार्च 2018 को सुबह 10:00 बजे से बापू भवन टाउन हॉल बलिया उत्तर प्रदेश में संपन्न होगा । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के तौर पर माननीय अमृत लाल साहू जी होंगे ।
भोपाल साहू समाज - मध्य प्रदेश प्रदेश महामंत्री अभिषेक साहू, मध्यप्रदेश के प्रदेश महासचिव शुभम साहू एवं मध्यप्रदेश के प्रदेश सह-सचिव कपिल साहू कि अनुशासा से अखिल भारतीय साहू वैश्य महासभा मध्यप्रदेश के लिए राहुल साहू कढैया खौह तह. बैरसिया, जिला - भोपाल म. प्र. को भोपाल जिला अध्यक्ष, पद पर मनोनीत किया जाता हैं.
सतना साहू समाज - अखिल भारतीय साहू वैश्य महासभा, दिल्ली ( छात्र प्रकोष्ठ ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमान निकलेश (राजा) साहू, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कुमारी पूजा साहू, देवप्रकाश साहू, राष्ट्रीय संगठन मंत्री मयंक साहू , राष्ट्रीय महामंत्री दीपक साहू , राष्ट्रीय प्रवक्ता सागर साहू