Sant Santaji Maharaj Jagnade
ग्वालियर साहू समाज माँ कर्मा देवी जयंती उत्सव शुक्रवार दिनांक 24 मार्च 2017 को सायं 5 बजेसे साहू समाज मंदिर, नाका चन्द्रवदनी, लश्कर, ग्वालियर में आयोजित किया गया है । युवा साहू समाज समिती ग्वालियर संभाग एवं साहू समाज चन्द्रवदनी इकाई के संयुक्त तत्वाधान में माँ कर्मा देवी जयंती उत्सव का आयोजन किया जा रहा है ।
छत्तीसगढ वैश्य तैलिक समाज और वैश्य साहू समाज रायपुर (छ.ग.) के तत्वधान में रविवार दि. 4 फरवरी 2018 को मोहन मॅरिज पॅलेस, टाटीबंध रायपुर, छत्तीसगढ में वैश्य तैलिक साहू युवक युवती परिचय सम्मेलन एवं सामुहिक विवाह रायपुर होने जा रहा है । इस कार्यक्रम के अतिथी मा. श्री. प्रल्हाद दामोदरदास मोदी ऑल इंडिया फेअर शॉप फेडरेशन वाइस प्रेसिडेन्ट एवं गुजरात प्रेसिडेन्ट होगे ।
जांजगीर चाम्पा (छ.ग.) में एक दिवसीय राजिम मईया जयंती एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है । शनिवार दि. 27 जानेवारी 2018 को सुबह 8 बजे से महानदी रोड, हसौद, में यह कार्यक्रम होगा । /p>
शहडोल साहू समाज ब्यौहारी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पपौंध में मां कर्मा जयंती पखवाड़े का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम मां कर्मा की पूजा अर्चना करते हुए सुबह शोभा यात्रा शिव मंदिर से प्रारंभ हुई, जिसका जगह-जगह स्वागत किया गया।
भारतीय तैलिक साहू राठौर महासभा प्रदेश अध्यक्ष, महिला अध्यक्ष, युवा प्रदेश अध्यक्ष इत्यादी का चुनाव एव मनोनयन तथा नव निर्वाचित महापौर सभाी नगर पालिका अध्यक्ष नगर पंचायत अध्यक्ष व पार्षद गण सम्मान समारोह रविवार दिनांक 25 मार्च 10 बजे से 5 बजे तक गांधी भवन सभागार (निकट शहीद स्मारक), लखनऊ उत्तर प्रदेश में आयोजित किया गया है ।