Sant Santaji Maharaj Jagnade
समस्त तेली समाज के आराध्य देव श्री आत्माराम जी बा साहेब का दिनांक 18 मार्च 2018 रविवार को तिलक नगर भीलवाड़ा के, श्रीमान ज्ञान चंद जी मान्द्रिया, श्री मान प्यार जी मान्द्रिया परिवार द्वारा अपने निवास स्थान पर श्री आत्माराम सत्संग कीर्तन का जो कार्यक्रम
जय राजिम माता, मैया जय राजिम माता ।
तैलिक कुल में जन्मी, सब जन है ध्याता ॥ जय राजिम माता ॥
स्वाभिमानी श्रद्धा स्वरूपा, सत का मार्ग दिखायी ।
कर्मयोगिनी कल्याणी माँ, मुल का मान बढायी ॥ जय राजिम माता ॥
झारखंड में तेली समाज की आबादी बड़ी भारी संख्या में है । एक अनुमान के अनुसार झारखंड तेली समाज की आबादी 22% के आसपास है इतनी आबादी होने के बावजूद भी तेली समाज राजनीतिक और संवैधानिक अधिकारों से काफी सालों से वंचित रखा जा रहा है ।
दिल्ली प्रदेश तैलिक साहू समाज होली मिलन एवं परिचय समारोह का आयोजन दिनांक 25 फरवरी 2018 प्रातः 10:00 बजे किया गया है इस कार्यक्रम का स्थान महेंद्र वाटिका बी ब्लॉक गली नंबर 3 दयालपुर करावल नगर रोड नई दिल्ली रहेगा ।
साहू समाज मीरजापुर आयोजित हास्य होली मिलन समारोह एवं सामूहिक विवाह परिचय सम्मेलन सांस्कृतिक कार्यक्रम कर्ता - शिवलाल साहू, कार्यक्रम संचलन मुकेश साहू, राजेश कुामर साहू, जिलाध्यक्ष मीरजपुर, मुख्य अतिथि मा. कैलाश चौरसिया, पूर्व राज्य मंत्री, उ. प्र. बाल पुष्ठाहार, विशिष्ट अतिथी मनोज जायसवाल, अध्यक्ष नगरपालिका परिषद मीरजापूर, इत्यादी होंगे ।