Sant Santaji Maharaj Jagnade
मधुबनी जिला तैलिक तेली साहू सभा ने 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में ध्वजारोहण और भव्य कार्यक्रम की रूपरेखा बनाई है । मधुबनी तैलिक साहू समाज ने बताया कि 10:00 बजे ध्वजारोहण का समय , 10:30 बजे मिष्ठान में जलपान कार्यक्रम, दोपहर 2:00 बजे से कार्यकारिणी का बैठक का आयोजन, 5:00 बजे धन्यवाद और 5:30 से सुरुचि भोजन का आयोजन किया जाएगा ।
रविवार 16 दिसंबर को राजू रंजन प्रसाद की अध्यक्षता में लातेहार तेली साहू समाज की बैठक संपन्न हुई । इस बैठक में मुख्य अतिथि के तौर पर राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष रिपुसूदन साहू मौजूद रहे ।
झारखंड तेली समाज - कोल्हान प्रमंडल मैं पूर्वी सिंहभूम जिला, सराइकेला खरसावाँ जिला, पश्चिम सिंगभूम जिला, यह जिले समाविष्ट है । अखिल भारतीय तेली समाज महासभा का चिंतन शिविर का आयोजन बाबूडीह छठघाट सामुदायिक भवन में आयोजित हुआ था । तेली महासभा के जिलाध्यक्ष व मोहन साहू पारस ने चिंतन शिविर की अध्यक्षता की ।
गुमला जिला - झारखंड में तेली समाज काफी बड़ी संख्या में है और झारखंड का सबसे बड़ा त्यौहार करमा महोत्सव है । इस त्यौहार को पूरे झारखंड की जनता बड़े ही हर्षोल्लास से मनाती है । यह त्यौहार छत्तीसगढ़ की पहचान है जो सनातन काल से जुड़ा हुआ है ।
छोटा नागपुरिया तेली उत्थान समाज की वार्षिक बैठक रातू रांची मालश्रृंग टोंगरी आयोजित की गई थी । सभा के अध्यक्ष के रूप में कामेश्वर महतो को मनोनीत किया गया था । उन्होंने समाज को संबोधित करते हुए कहा कि जब तक समाज का विकास नहीं होगा हम सब आगे नहीं बढ़ेंगे इसीलिए तेली समाज का गांव से लेकर शहर तक विकास हो ।