Sant Santaji Maharaj Jagnade
राठौर/राठौड़ (तेली) समाज पीथमपुर द्वारा चतुर्थ अंकुट महोत्सव व दिपावली मिलन समारोह के कार्यक्रम मे सर्व प्रथम भगवान श्री सत्यनारायण कथा पुजन व 56 भोग लगाया माहाआरती करने बाद प्रसाद वितरण किया
उसके बाद राठोर समाज महू से पधारे अध्यछ जगदीश l
नरसिंहपुर करेली- मघ्यप्रदेष साहु समाज के युवक युवती परिचयसम्मेलन की तिथी में परिवर्तन म.प्र. साहु समाज का राष्ट्रीय युवक युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन भोपालके रविन्द् भवन, पालीटेक्निक चैराहे पर दिनांक 10/1/2016 को आयोजित होना था, लेकिन किन्हीं कारणवष यह कार्यक्रम दिनांक 12/1/2016 दिन मंगलवाल को आयोजित होगा ।
बिहार प्रदेश तैलिक साहु सभा, पटना के साहु भवन, बिहारी साव लेन अवस्थित सभागार मे बिहार प्रदेश तैलिक साहु सभा द्वारा आयोजित विवाह योग्य युवक-युवती का परिचय सम्मेलन का श्री प्रेम कुमार गुप्ता, कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष, श्री रणविजय साहु, प्रदेश महामंत्री, श्री ओम प्रकाश गुप्ता द्वारा मंगलदीप प्रज्वलित कर सम्मेलन का शुभारंभ किया गया|
मध्यप्रदेश - जिला साहू समाज भोपाल द्वारा बुधवार को प्रेस वार्ता आयोजित कर 17 दिसंबर को भोपाल में रविंद्र भवन में अखिल भारतीय युवक युवती परिचय सम्मेलन करने का निर्णय लिया गया । यह जानकारी देते हुए समाज अध्यक्ष आर सी साहू एवं महासचिव चंद्र मोहन साहू ने बताया कि परिचय संबंध में विभिन्न प्रांतों से 1280 बायो डाटा प्राप्त हुए हैं ।
ऑल इंडिया तैलिक युवक युवती परिचय सम्मेलन 2017
आयोजक जिला साहू समाज, भोपाल
मध्ययप्रदेश तैलिक साहू सभा
स्थान - रवीन्द्र भवन पॉलिटेक्निक चाेराहा, भोपाल आयोजन तिथी 17 दिसम्बर रविवार