आठनेर: श्री बाथरी साहू समाज ट्रस्ट समिति, आठनेर द्वारा मां कर्मा देवी की जयंती का भव्य आयोजन श्री राम मंदिर मंगल भवन में हर्षोल्लास के साथ किया गया। इस अवसर पर मां कर्मा के पूजन, हवन और आरती के साथ समाज के वरिष्ठ बुजुर्गों का सम्मान किया गया।
जबलपुर: साहू समाज की आराध्य देवी माँ कर्मा देवी का जन्मोत्सव साहू युवा संस्था के नेतृत्व में मानस भवन, राइट टाउन में हर्षोल्लास से मनाया गया। इस अवसर पर भक्त शिरोमणि माता कर्मा की पूजा-अर्चना कर उनके तैलचित्र का अभिषेक किया गया।
सिलवानी: साहू समाज द्वारा मंगलवार को अपनी आराध्य देवी मां कर्मा की जयंती नगर और ग्रामीण क्षेत्रों में पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। नगर स्थित साहू समाज धर्मशाला में विधिवत पूजन और पाठ का आयोजन किया गया। इसके पश्चात भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें समाज के सैकड़ों लोग शामिल हुए।
सागर: साहू समाज बड़ा बाजार ट्रस्ट द्वारा भक्त शिरोमणि मां कर्मा देवी जयंती का भव्य आयोजन सरस्वती गार्डन में किया गया। इस अवसर पर समाज के सैकड़ों श्रद्धालु एकत्रित हुए और बड़े उत्साह के साथ कार्यक्रम में भाग लिया।
बैरसिया: मां कर्मा देवी जयंती के अवसर पर साहू समाज बैरसिया द्वारा भव्य शोभा यात्रा एवं भंडारे का आयोजन किया गया। यह विशाल चल समारोह नगर के सांवलिया मंदिर से प्रारंभ होकर बाल विहार, रेंज चौराहा और नगर के प्रमुख मार्गों से होता हुआ साहू समाज मंदिर पहुंचा, जहां मां कर्मा देवी की पूजा-अर्चना की गई।