उरई (जालौन)। राजनीति से लेकर सामाजिक कार्यो में सदैव सक्रिय रहने वाले एवं वित्तविहीन शिक्षक महासभा के प्रांतीय अध्यक्ष अशोक राठौर को हाल में राष्ट्रीय तेली साहू संगठन में राष्ट्रीय जिम्मेदारी दी गयी है। इसको लेकर उनके समर्थकों में खुशी का आलम है ।
लखनऊ । साहू व राठौर समाज ने सभी प्रमुख राजनीतिक दलों से पर्याप्त राजनीतिक हिस्सेदारी मांगी है। इसके साथ ही आगामी निकाय चुनाव में स्वजातीय युवाओं को बड़ी संख्या में चुनाव मैदान में उतारने का निर्णय भी रविवार को भारतीय तैलिक साह राठौर महासभा उप्र की प्रांतीय गांधी भवन सभागार में हुई प्रांतीय बैठक में लिया गया। मुख्य अतिथि के रूप में संगठन के संस्थापक व पूर्व राज्य सभा सदस्य राम नारायन साहू उपस्थित रहे।
कोरोना की दूसरी लहर ने हमारे कई परिजनों को हमसे छीन लिया। इस दौरान कई बच्चे अनाथ हो गए। शासन तो ऐसे अनाथो की मदद कर ही रहा है, इसी दिशा में अब साहू समाज की महिलाएं भी आगे आई हैं। मंगलवार को राष्ट्रीय तेली समाज संगठन संस्कार कर्मा समीति महिला मंडल की कार्यकारिणी शपथ ग्रहण के दौरान महिलाओं ने यह संकल्प लिया ।
रांची राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन झारखंड के प्रदेश कार्यालय रांची में बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई गई । इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष सुनील साहू, प्रदेश उपाध्यक्ष हरीनाथ साहू,प्रदेश उपाध्यक्षसंजीव कुमार साहू, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य आशीष कुमार साहू एवं कुंज बिहारी साहू, जिला अध्यक्ष संजय कुमार साहू, जिला उपाध्यक्ष पवन कुमार साहू,
राष्ट्रीय तेली साह महासंगठन के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष सुनील साहू ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि १३ अप्रैल को सुधर्मा जिला अंतर्गत डोमचांच प्रखंड के थाना प्रभारी शशिकांत कुमार समेत चार पुलिसकर्मियों ने एक तेजी परिवार के अर्जुन साव को गिरफ्तार किया था । फिर नीरू पहाड़ी सपही के पास अंबादास जंगल से अर्जुन साहू का शव बरामद हुआ मृतक परिवार के साथ आसपास के लोग भारी संख्या में आक्रोशित होकर सड़क जाम कर दिए ।