Sant Santaji Maharaj Jagnade
गुरूवार को भगवती मंगल भवन में संत श्री संताजी जगनाडे महाराज जयंती एवं सत्कार समारोह का आयोजन किया गया है। तेली समाज के आराध्य संत श्री संताजी महाराज जगनाडे की जंयती उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में विशेष उपस्थिती महाराष्ट्र भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले, नागपुर विधायक अभिजीत वंजारी, जिला भाजपा
अध्यक्ष विवेक साहू बंटी तथा प्रमुख रूप से
डोंगरी में अतिथियों ने किया आहवानडोंगरी (बु.) में तेली साहू समाज के आराध्य संत शिरोमणी संताजी महाराज की जंयती एंव मां कर्मा माता पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर पूर्व विधायक चरण वाघमारे एवं राकां डाक्टर सेल के जिलाध्यक्ष डा. सचिन बावनकर ने संताजी के कार्य एवं विचार समाज के अंतिम वर्ग तक
तेली समाज उत्थान के लिए हर व्यक्ति ने कार्य करना चाहिए - एडवोकेट वंजारी, नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों का हुआ सत्कार
मध्य प्रदेश - पिपलानारायणवार तेली समाज के उत्थान के लिए समाज के हर व्यक्ति का दायित्व बनता है आज शिक्षा को लेकर हमें भी आगे बढ़ना चाहिए हर व्यक्ति ने समाज के हितों में कार्य करते हुए अपने साथ-साथ समाज के नौजवानों के लिए भी समय निकालना चाहिए समाज आगे बढ़ेगा तब ही हम आगे बढ़ सकते हैं उ्कताशय के उदगार तेली समाज संगठन के तत्वाधान में स्थानीय मंगल भवन
ब्यावरा - अतिथि देवो भव: का पालन करते हुये, राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन, दिल्ली के राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन) मा० श्री संजय गुप्ता जी (वापी गुजरात) अपने परिजन सहित प्रथम नगर ब्यावरा (म0प्र0) आगमन होने पर पुष्पहार एवं अंगवस्त्र से स्वागत किया गया। साथ ही मा०राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन) जी से तेली समाज विकास के महत्वपूर्ण विषयों पर सामाजिक परिचर्चा हुई ।
धरना प्रदर्शन में लोहरदगा, राँची, खूंटी और गुलाम जिला के लोग हुए शामिललोहरदगा : विकास कुमार साहू की कुडू में निर्मम हत्या के विरोध में राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन झारखंड लोहरदगा जिला समिति के तत्वावधान एवं युवा जिलाध्यक्ष आदित्य साहू की अध्यक्षता में बुधवार को उपायुक्त के समक्ष समाहरणालय मैदान में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया। धरना प्रदर्शन में प्रदेश अध्यक्ष सुनील साहू बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित हुए ।