Sant Santaji Maharaj Jagnade
युवा कर्मा सेना इंदौर एवं कर्मा फाउंडेशन इंदौर के संयुक्त तत्वावधान में आज दशहरा मिलन समारोह एवं गरबा महोत्सव संपन्न हुआ । इस अवसर पर युवा कर्मा सेना इंदौर द्वारा समाज में पिछले कई वर्षों से अपने अमूल्य योगदान एवं उत्कृष्ट कार्य के लिए सकल पंच साहू समाज इंदौर की पूर्व कार्यकारिणी का सम्मान शाल, श्रीफल एवं प्रतिक चिन्ह देकर किया गया ।
जिसमे शाम 4 बजे ग्राम चाका से वाहन रैली गटारघाट कटनी मे समापन हुआ शाम 5 बजे से साहू धर्मशाला से विभिन्न जीवन्त छाकीया शहर के प्रमुख मार्गो से आजाद चौक शेर चौक झण्डा बजार गर्ग चौराहा गोल बजार शुभषचौक कोतवाली थाना मिशिन चौक और साहू धर्म शाला मे समापन हुआ कार्यक्रम मे जगह जगह स्वागत व स्वल्पा हार की व्यवस्था रही झांकीया मोहक दृश्य रही
साहू समाज जिला कटनी द्वारा होली मिलन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ जिसमे मुख्य अतिथि लखन साहू जी समाज सेवी विष्णु साहू जी रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अजीत साहू व नगर अध्यक्ष बंसत साहू जी रहे मंच का संचालन भाजपा कटनी ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष रामू साहू जी ने की ईस बीच हमारे मार्ग दर्शक भुक्कू साहू जी विशेष रूप से उपस्थित रहे कार्यक्रम
वैश्य महासम्मेलन की ग्राम संपर्क यात्रा का भ्रमण जारी हैं। विगत दिन वैश्य महासम्मेलन की ग्राम संपर्क रथयात्रा गढ़ाकोटा पहुँची इस रथ यात्रा में प्रदेश महामंत्री सुधीर अग्रवाल, प्रदेश मंत्री कपिल मलैया, जिलाध्यक्ष निकेश गुप्ता, संरक्षक घासीराम साहू जिला महामंत्री अखिलेश समैया, जिला संगठन मंत्री मोहन अग्रवाल नगर अध्यक्ष निश्चय सोनी प्रशांत जैन ने भाग लिया।
मध्य प्रदेश साहू समाज के 8 वें राष्ट्रीय युवक युवती परिचय सम्मेलन में 7 राज्यों में मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र एवं झारखंड के हजारों साहू राठौर बंधुओं के साथ 1000 से अधिक युवक युवतियों ने भाग लिया । इस सम्मेलन का शुभारंभ महामंडलेश्वर स्वामी शांति स्वरूपानंद जी एवं स्कूल शिक्षा मंत्री पारस जैन ने भाजपा संगठन मंत्री राकेश के आतिथ्य में किया ।