Sant Santaji Maharaj Jagnade
भक्त माता कर्मा की १००१ जयंती के शुभ अवसर पर रायपुर शहर ज़िला साहू तेली संघ द्वारा दिनांक १७/०३/२०१७ से २४/०३/२०१७ तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य रूप से साहू समाज की कथा वाचिक यामनी साहू जी द्वारा श्रीमद् भागवत कथा का कार्यक्रम हुआ साथ ही समाज के समस्त राष्ट्रीय , प्रदेश, ज़िला, परिछेत्र एवं वार्ड के पदाधिकारियों का प्रतिदिन सम्मान कर प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया संध्या काल में सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ प्रतिदिन भोजन एवं प्रसाद वितरण दिनांक २३/०३/२०१७ को युवा प्रकोष्ट
कन्नौद || माँ कर्मा की 1001वीं जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाई गई ।इस अवसर पर नगर साहू समाज के द्वारा कर्मा देवी महोत्सव का आयोजन किया गया जिसने सर्वप्रथम माँ कर्मा जी का पुजन किया उसके बाद भोजन प्रसादी का आयोजन किया गया साथ वार्षिक चुनाव किये गए जिसमे सर्व सम्मिति मनोज साहू को अध्यक्ष मदन साहू को उपाध्यक्ष नरेंद्र साहू सचिव महेंद्र साहू कोषाध्यक्ष राकेश साहू सहसचिव सुरेश साहू
तेंदुकोना में कर्मा जयंती का आयोजन तेली साहु तेली समाजने किया थ्ाा, भव्य शोभा यात्रा भी निकाला गया जो अंत में सामूहिक विवाह कार्यक्रम में विसर्जित हो गया | जयंती कार्यक्रम में श्रीमती मेनका जी भेंट हुई थी उन्होंने बताया कि ६१ परिवार की महिलाओं की समिति गठित हुई है जो मृत्यु संस्कार के समय लोगों से मृतक को कपड़ा न चढ़ाकर नगद राशि समर्पित करने की अपील करती है | विगत दो वर्ष में समिति के कोष में दो लाख अस्सी हज़ार रुपये जमा हो गया जिससे जरुरत मंद परिवारों को सहायता दिया जाता है |
विगत २३.३.१७ को
जिला साहू समाज छिंदवाड़ा द्वारा आयोजित भक्त कर्मा जयंती एवं आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन में
मुख्य अतिथि प्रधान मंत्री के भाई श्री प्रहलाद मोदी जी ,
विशिष्ट अतिथि गण पूर्वमंत्री दीपकसक्सेना ,
अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा अध्यक्ष श्री जयदत्त क्षीरसागर के प्रतिनिधि और राष्ट्रीय संगठन सचिव मनोहरलाल साहू नरसिहपुर
![]()
दिनांक 24-03-2017 चैत्र कृष्णपक्ष एकादशी (पाप मोचली) भक्त माता कर्मा 1001वी जयंती के शुभ अवसर पर कर्मा विद्या मंदिर, रामसागर पारा में दीप प्रज्वलित एवं यज्ञ हवन,माँ कर्मा की आरती , खिचड़ी प्रसाद का वितरण किया गया
जिसमें श्रीमती ममता साहू, राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष, अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा, श्री सनद (बंटी) साहू, पूर्व महामंत्री, प्रदेश साहू संघ, श्री आनंद राम साहू, संयोजक न्याय प्रकोष्ठ प्रदेश साहू संघ, श्री मेघराज साहू अध्यक्ष शहर जिला साहू संघ रायपुर,श्री लीलाधर साहू सचिव शजर जिला साहू संघ रायपुर,श्री रमेश साहू, श्री सन्तुराम साहू , श्री राम लखन साहू,रमेश साहू,महेश साहू,विष्णु साहू,