Sant Santaji Maharaj Jagnade
इंदौर 2025: तैलिक साहू राठौर महासभा, मध्यप्रदेश, के तत्वावधान में अखिल भारतीय तैलिक साहू राठौर महासभा, नई दिल्ली के सहयोग से इंदौर में 24 अगस्त 2025 (रविवार) को एक भव्य युवक-युवती परिचय सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है।
तेली समाज को बांटना बंद करें - राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जयदत्त क्षीरसागरपटना, 22 जून 2025: बिहार की राजधानी पटना ने 18 राज्यों के तैलिक साहू समाज के प्रतिनिधियों के साथ अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा, नई दिल्ली के दो दिवसीय अधिवेशन का गवाह बनकर इतिहास रचा। 30 वर्षों के लंबे अंतराल के बाद पटना में आयोजित यह भव्य आयोजन रविवार को
औरंगाबाद: अखिल भारतीय तेली महासभा की मगध प्रमंडलीय बैठक शेरघाटी प्रखंड के महमदपुर गांव में भव्य रूप से संपन्न हुई। इस बैठक में तेली साहू समाज ने सामाजिक, राजनीतिक और आर्थिक सशक्तिकरण के लिए एकजुट होकर ठोस कदम उठाने का संकल्प लिया।
बैतूल: आदिवासी क्षेत्रों में शिक्षा के क्षेत्र में अपने अनुकरणीय योगदान के लिए शिक्षिका श्रीमती पुष्पा साहू फुलवार को युवा साहू समाज सेवा संगठन द्वारा सम्मानित किया जाएगा। उनकी समर्पित शिक्षण शैली और बच्चों के प्रति अटूट लगन ने न केवल शिक्षा के स्तर को ऊंचा किया, बल्कि कई आदिवासी बच्चों के जीवन को नई दिशा प्रदान की है।
मध्य प्रदेश के सतना शहर में साहू तेली समाज के होनहार युवा नेता शुभम साहू की 5 मई 2025 को महादेव वार्ड में दिनदहाड़े नृशंस हत्या ने पूरे समाज को झकझोर कर रख दिया है। इस बर्बर और सुनियोजित अपराध के विरोध में मध्य प्रदेश के विभिन्न साहू तेली राठौर समाज संगठनों ने सकल साहू समाज के आह्वान पर एकजुट होकर सतना के कलेक्टर को एक ज्ञापन सौंपा।