Sant Santaji Maharaj Jagnade
सरगुजा छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू समाज के अध्यक्ष श्री विपिन साहू जी के गरिमामयी उपस्थिति में एवं प्रदेश के पदाधिकारियों एवं संभाग के जिलाध्यक्षों एवं सामाजिक बन्धओं का आगमन दिनांक 25/8/2013 को बैकुण्ठपुर के सांस्कृतिक भवन में हो रहा है। इस बैठक में साहू समाज के उत्थान व विकास एवं आने वाले विधान सभा चुनाव की तैयारियों पर विचार विमर्श किया जायेगा | स्था
पत्थलगांव। मोहनीश साहू को छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ का पत्थलगांव ब्लॉक अध्यक्ष बनाया गया है। इसके साथ ही जिले के अन्य विकासखंड अध्यक्षों की घोषणा भी कर दी गई है। जिले में पिछड़ा वर्ग के लोगों की बड़ी संख्या को देखते हुए ब्लॉक व जिला ईकाईयों के गठन को आगामी चुनावों के मद्देनजर महत्वपूर्ण माना जा रहा है । जिला कांग्रेस कमेटी के अंतर्गत पिछड़ा वर्ग विभाग का गठन किया गया हैं।
रायपुर (छ.ग.) संस्था के उद्देश्य. महिला सशक्तिकरण : समाज की महिलाओं को संगठित कर उत्थान हेतु प्रयास करना । शिक्षा : उच्च शिक्षा तथा बालिका शिक्षा के प्रोत्साहन हेतु प्रयास करना । रोजगार : समाज के युवा बेरोजगारों को स्वरोजगार के लिये प्रेरित करना तथा उच्चपदो पररोजगार के लिये कोचिंग सुविधा उपलब्ध कराना ।
रायपुर. साहू मित्र मंडल के रचनात्मक प्रकोष्ठ की ओर से रविवार को रामसागर पारा स्थित कर्मा विद्या मंदिर स्कूल में समाज के 4 सौ छात्रों को निःशुल्क कापी वितरण किया गया. प्रकोष्ठ के संयोजक फागुराम साहू ने बताया कि साहू समाज तथा विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से समाज के छात्राओं को सोलह सौ कॉपिया प्रदान की गई. इस बीच समाज के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मोतीलाल साहू ने बच्चों को अच्छी शिक्षा ग्रहण करने एवं चरित्रवान बनने की शिक्षा दी.
छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ की बैठक में अनेक राजनैतिक प्रस्ताव पारित
रायपुर आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर साहू समाज ने भी रणनीति तैयार कर ली है. समाज ने मुख्यमंत्री के पद समेत 25 सीटों से टिकिट की मांग राजनैतिक दलों से की है.
छत्तीसगढ़ साहू समाज की बैठक बुधवार को प्रदेश अध्यक्ष विपिन साहू की अध्यक्षता में हुई. इसमें समाज से जुड़े हुए सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि सम्मिलित हुए. बैठक में अनेक राजनैतिक प्रस्ताव पारित किए गए. सर्वसम्मति से समाज की अधिक से अधिक राजनैतिक भागीदारी सुनिश्चित करने पर बल दिया. वक्ताओं ने अपनी बात रखते हुए कहा कि प्रदेश में पिछड़ा वर्ग में साहू समाज की जनसंख्या (22 फीसदी) सर्वाधिक है.