Sant Santaji Maharaj Jagnade
तेली समाज की तेली एकता रैली मै दिल्ली के मुख्यमंत्री माननीय अरविंद केजरीवाल उपस्थित रहेंगे। तेली समाज की तेली एकता रैली दिल्ली में होने जा रही है इसके लिए अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा का एक प्रतिनिधिमंडल उनके आवास पर उनको निमंत्रित करने के लिए गया था ।
म. प्र. तैलिक साहू सभा महिला प्रकोष्ठ की द्वितीय प्रादेशिक बैठक इंदौर में संपन्न ।
दिनांक 1/5/2018 को अखिल भारतीय तैलिक साहू सभा की महिला राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. ममता जी साहू ने 2 जून को दिल्ली में होने वाली तेली एकता रैली हेतु दिशा निर्देश देने हेतु म. प्र. तैलिक साहू सभा महिला प्रकोष्ठ की प्रादेशिक बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज की ।
हे ढोल बडवून काय मिळाले ? (भाग 3) मोहन देशमाने, उपाध्यक्ष ओबीसी सेवा संघ महाराष्ट्र
मोदी तेली ही ढोल बडवणारी आपली मंडळी सोईस्कर विसरतात नव्हे तर तुमच्या माझ्या पेक्षा त्यांना चांगले माहित आहे मोदींनी 2002 साली मुख्यमंत्री होताच मोड घाची ही जात ओबीसीत बसवली. आणी मोड म्हणजे व्यापारातील धनवान समाज एक सहीने शेकडो वर्षाचा समाज की जो देशाच्या लोकसंख्येत फक्त 100 ते 200 लोकसंख्येचा आहे.
रातू झारखंड प्रदेश तैलिक साहू सभा के तत्वावधान में दो जून को दिल्ली में एकता रैली का आयोजन किया गया है. तालकटोरा स्टेडियम में रैली में देश के सभी राज्यों के तेली बंधुओं का महाजुटान होगा. रैली को सफल बनाने को लेकर गुरुवार को रातू काठीटांड़ में रांची, लोहरदगा, रामगढ़ जिला की कार्यकारिणी की बैठक की गयी.
गिरिडीह साहू तेली समाज की प्रमंडल स्तरीय आमंत्रण सह विचार विमर्श सभा का आयोजन हुआ. जिसमे माननीय राष्ट्रीय महामंत्री श्री रामलाल गुप्ता जी ने लोगो को रैली से सम्बंधित जानकारी दी और लोगो से अपील की अधिक से अधिक संख्या दिल्ली चले और अपनी एकता का परिचय दे. एवं तेली एकता रैली को सफल बनाने की आपिल की.