Sant Santaji Maharaj Jagnade
चलो दिल्ली रविवार दिनांक 27-05-2018 को दिनमें 11.00 बजे घांची समाज की बगेची, पांचवीं रोड़, सरदारपुरा जोधपुर पर रखी गई है जिसमें राजस्थान प्रदेश स्तरीय पदाधिकारी व जोधपुर संभाग के सभी कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे और 02.06.2018 की दिल्ली में प्रस्तावित रैली से सम्बन्धित तैयारियों व योजना से अवगत करवाएंगे । आप सभी समाज बन्धुओं से निवेदन है कि इस बैठक में ज्यादा से ज्यादा संख्या में उपस्थित होकर जोधपुर घांची समाज की एकता व संगठन का परिचय दें ।
पटना बिहार तैलिक साहु सभा दलगत भावना से ऊपर उठकर समाज के लोगों को राजनीति हक दिलाने के लिए संघर्ष करेगा। लोकसभा में जो दल इस समाज के लोगों को प्रत्याशी बनाएगा, उसको एकजुट होकर वोट दिया जाएगा । यह घोषणा सभा के नवनियुक्त अध्यक्ष रणविजय साहु ने ।
तैलीक साहू पंचमहासभा छः बैठक उदयपुर के नेत्रत्व में पुरषोत्तम मास के उपलक्ष में भव्य आयोजन रखा जिसमें विभिन्न बोलियों में सभी समाज बंधुओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया व भव्य शोभा यात्रा धानमंडी हनुमान चौक से गणगौर घाट तक विभिन्न झांकियों द्वारा निकाली गई जिसमें समाज बंधुओं के साथ समाज कि मातृ शक्ति ने भाग लिया.
नई दिल्ली - साहू समाज एकता समिति दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष गिरीश कुमार साहू ने कहा कि समिति द्वारा समाज को जागरूक करने के उद्देश्य से कई प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है, ताकि समाज के लोग अधिक से अधिक संख्या में जागरूक हो सके। श्री साहू ने आगे बताया कि समिति समय-समय पर स्वास्थ्य शिविर, समाज के मेधावी बच्चों को सम्मानित करना जैसे कार्य करती रहती है ।
साहू समाज रीवा - हर्षोल्लास से 1001 वीं दिव्यशक्ति माँ कर्मा जयंती मनाई गई सर्व प्रथम सिलपरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित साहू समाज की जमीन में धर्मशाला निर्माण हेतु सुबह 9.39 बजे भूमि पूजन एवं हवन किया गया । साहू समाज रीवा के तत्वाधान में साहू समाज कार्यालय तुलसी चौरा तैलप नरेश धार सिंह, दानवीर भामाशाह, दिव्यशक्ति माँ कर्मा की झांकी सजा कर शोभा यात्रा निकाल कर दिव्यशक्ति माँ कर्मा की 1001 वीं जयंती मनाई गई ।