Sant Santaji Maharaj Jagnade
छत्तीसगढ़ अंबिकापुर 4 जुलाई छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष टी एस सिंहदेव जिला अधिवक्ता संघ के जिला अध्यक्ष अशोक दुबे केंद्रीय जेल अधीक्षक राजेंद्र गायकवाड राज्य अधिवक्ता परिषद प्रशासनिक समिति छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष प्रवीण गुप्ता वरिष्ठ साहित्यकार आचार्य दिग्विजय सिंह तोमर अधिवक्ता सुशील शुक्ला और छत्तीसगढ़ के पहरेदार के संपादक राजेंद्र जैन के मुख्य अतिथि भवन अंबिकापुर छत्तीसगढ़ के विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने के लिए और संस्थाओं को सम्मानित किया गया ।
साहू समाज प्रतापगढ़ की तहसील व विधानसभा पट्टी की बैठक 15 जुलाई 2018 दिन रविवार को दिन मे 10:30 बजे से आर यस यम पब्लिक स्कूल गहरी चक दिवानगंज पटटी मे आयोजित किया गया है जिसमे मुख्य अतिथि डा. संदीप गुप्ता जी व अध्यक्षता राजकुमार गुप्ता अध्यक्ष जी विशिष्ट अतिथि श्री मती कुसुम गुप्ता अध्यक्षा जी है।जिलेके समस्त पदाधिकारी गण व
क्षत्रिय घाँची वंश के गोत्र
| गौत्र | कुलदेवी | कुलभैरव | मुख्यदेव, वीर पुरूष |
| राठौड, सिंछल | नागणेशी माताजी नागणा | मण्डोर भैरूजी जोधपुर | पाबुजी |
| पंवार, परमार धाणदीया, निंकुम | अर्बुदा देवी आबू पर्वत | काला भैरूजी | विक्रम भरतहरि |
तैलिक साहू सभा ने मुख्यालय पर धरना देकर राज्य सरकार से की मांग दुष्कर्मियों को दी जाए फांसी की सजा
अरवल बिहार प्रदेश तैलिक साहू सभा के द्वारा जिला मुख्यालय पर एक दिवसीय धरना का आयोजन किया गया । धरना का नेतृत्व जिलाध्यक्ष अर्जुन प्रसाद ने किया। इस मौके पर सभा को संबोधित करते हुए बिहार प्रदेश तैलिक साहू सभा के प्रदेश संगठन मंत्री कृष्णा प्रसाद ने कहा कि गया जिले में सामूहिक दुष्कर्म करने वाले अपराधियों को शीघ्र फांसी की सजा दी जाए ।
ग्रेटर ग्वालियर साहू समाज समिति एवं मध्य प्रदेश संभागीय कॉमटी के संयुक्त तत्वावधान में आगामी 24 जून को गालव सभागार मै वर्ष 2018 मै 10th एवं 12th मै 70% या उस से अधिक अंक प्राप्त छात्र छात्रायो को सम्मानित करने के लिए प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है । साहू तेली समाज के सभी बंधुओं से आवाहन किया गया है कि आप ज्यादा से ज्यादा संख्या में पधारे ताकि प्रतिभाशाली बच्चों का सम्मान हो सके ।