Sant Santaji Maharaj Jagnade
भीलवाडा सकल चौकला तेली समाज की आवश्यक बैठक भीलवाड़ा शहर के निकट प्रसिद्ध धार्मिक स्थान त्रिवेणी संगम स्थित तेली समाज की धर्मशाला में मंगलवार 15,मई, 2018 अमावस्या को सुबह 10 बजे से रखी गईं हैं । तेली समाज के प्रदेश प्रवक्ता राम लाल तेली ने बताया कि बैठक में समाज के स्वजातीय बंधुओं की उपस्थिति मैं समाज विकास एवं समाज सुधार व समाज हित में चर्चा की जाएगी l
निम्बाहेड़ा 7 दिसम्बर मंगलवार रात्रि को पेच तलाई स्थित तेली समाज के नोहरे में घाणावार तेली समाज के अध्यक्ष उदयलाल नेणावा की अध्यक्षता व समाज के पदाधिकारी एवं वरिठ बंशी लाल राईवाल, मनोहर लाल दशोरा, मदनलाल आशर्मा, श्याम लाल ढोढरिया की उपस्थिति में तेली साहु समाज नवयुवक मंडल की मिटींग आयोजित की जिसमें सर्वसम्मति से ओम मंगरोरा को अध्यक्ष नियुक्त कर कार्यकारिणी का गठन किया गया।
साहू कल्याण समिति साहू क्लब के द्वारा हर वर्ष की भाँती इस वर्ष भी प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन दिनाँक 19 अगस्त 2018 दिन रविवार को साहू धर्मशाला स्टेशन रोड जौनपुर के परिसर में आयोजित किया जायेगा । सभी स्वजातीय साहू के विद्यार्थी जो इस वर्ष हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा में 70% या उससे अधिक प्रतिशत
युवा प्रकोष्ठ जिला साहू संघ महासमुंद के तत्वधान में प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन हो रहा है । इस समारोह में साहू समाज के वरिष्ठ जनों प्रशासनिक अधिकारियों शिक्षाविदों और सामाजिक पदाधिकारियों के द्वारा मार्गदर्शन किया जाएगा । सामाजिक समरसता को लिए हुए इस समारोह में प्रदेश स्तरीय जिला और विकास खंड स्तर पर प्रावीण्य सूची में स्थान अर्जित करने वाले
गिरिधर बने साहू समाज की कर्मा सेना के अध्यक्ष
महासमुंद साहू समाज शेर परिक्षेत्र के तत्वावधान में समाज के युवाओं को जोड़ने के लिए कर्मा सेना का गठन किया गया । शिशु मंदिर मचेवा में कार्यकारिणी गठन के लिए आयोजित बैठक में साहू समाज शेर परिक्षेत्र के 42 गांवों से युवा आए थे ।