Sant Santaji Maharaj Jagnade
दिनांक 22 जुलाई को भोपाल में प्रांतीय युवा एवं छात्र प्रदेश कार्यकारिणी बैठक और साहू समाज चिंतन शिविर में अंकलेश्वर गुजरात से पधारे बड़े भाई राष्ट्रीय वरि.उपाध्यक्ष श्रीमान रामललित गुप्ताजी, मुंबई महाराष्ट्र से पधारे हमारे आदरणीय भ्राता राष्ट्रीय युवाध्यक्ष श्री मुरारी गुप्ताजी,वापी गुजरात से पधारे हमारे प्रिय भाई राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्री तहसीलदार गुप्ता जी, और हमारे प्रिय अनुज राष्ट्रीय युवाअपर महामंत्री श्री संजय गुप्ताजी सहित सभी
घांची समाज प्रगति क्लब सेवा संस्थान शिवगंज सुमेरपुर एंबुलेंस लोकार्पण भामाशाह सम्मान समारोह का आयोजन दिनांक 14 -07-2018, शनिवार राजीव गांधी टाउन हॉल छावनी चौराहा शिवगंज राजस्थान में आयोजित किया गया है । समारोह के अध्यक्ष श्रीमान मदन राठौड़ उप मुख्य सचेतक एवं विधायक सुमेरपुर होंगे ।
राजस्थान प्रांतीय तैलिक साहू महासभा के अजमेर जिला अध्यक्ष श्रीमान गोपाल जी कसोदणीया की अध्यक्षता मैं जिला मीटिंग का आयोजन बड़ली गांव तहसील भिनाय में आयोजित की गई जिसमें साहू समाज उत्थान के कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई और कार्यक्रम में महिला युवा जिला अध्यक्ष सोनू जादम ने महिला जिला उपाध्यक्ष पर श्रीमती ज्योति साहू किशनगढ़ को सर्व सहमति से महिला जिला उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया
साहू सेना ब्यावर की और से जो प्रतिभावान छात्र छात्राओं का सम्मान समारोह रखा गया है । हर वर्ष की भांति इस साल भी समाज ब्यावर के द्वारा 10वीं एवं 12वीं बोर्ड के प्रतिभावान छात्र छात्राओं का सम्मान समारोह दिनांक 29-7-2018 वार रविवार समय सायं 4 बजे स्थान साहू वाटिका विजयनगर रोड ब्यावर में आयोजित किया गया है । इस समारोह में 70% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले समाज के छात्र छात्राओं का साहू सेना की ओर से भव्य स्वागत सम्मान किया जाएगा ।
भारतीय तैलिक साहू राठौर महासभा उत्तर प्रदेश द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह 2018 का आयोजन किया जा रहा है । जिस के मुख्य अतिथि के तौर पर श्री राम नारायण साहू पूर्व सांसद राज्यसभा को राष्ट्रीय अध्यक्ष होंगे । अध्यक्षता संगम लाल गुप्ता माननीय विधायक एवं प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश होंगे ।