Sant Santaji Maharaj Jagnade
जोधपुर. अखिल भारतीय तेलिक साहू मह्मसभा के तत्वावधान में 2 जून को दिल्ली के ताल कटोरा मैदान में सुबह 10 बजे एकता महारैली का आयोजन होगा। रैली में घांची समाज के मोदी, राठौड़, तेली, साहू व अन्य घटक शामिल होकर विभिन्न मांगों को केन्द्र सरकार के समक्ष रखेंगे। रैली में समाज की अन्य मांगों के साथ जोधपुर घांची समाज की पाली क्षेत्र में खरीदसुदा 8772 बीघा जमीन के पुनः आवंटन की मांग को भी सम्मिलित किया गया है ।
430 से अधिक लोगों के स्वास्थ्य की हुई निःशुल्क जांच पांढुरना, 2 जून, विनस क्रिटिकल केअर सेंटर चिकित्सालय एवं जय संताजी युवा मंच के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित विशाल नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में 430 से अधिक लोगों के स्वास्थ्य की जाँच की तथा जरूरतमंद मरिजों को नि:शुल्क दवाईयों का भी वितरण किया गया,इस स्वास्थ्य शिविर में नागपुर के चिकित्सकों ने अपनी सेवाएँ दी वहीं समाज के युवाओं ने पूरे दिन सहयोग किया
अ. भा. साहू वैश्य महासभा, दिल्ली के युवा प्रकोष्ठ, राष्ट्रीय तेली साहू युवा संगठन के मध्यप्रदेश प्रांत की प्रादेशिक कार्य समिति की बैठक दिनांक 03.06.2018 दिन रविवार को समय 3 बजे से बागसेवनिया, भोपाल में आयोजित की गई । बैठक के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय महामंत्री श्री किशोर कुमार साहू, विशिष्ठ अतिथि राष्ट्रीय अपर महामंत्री श्रीमती कल्पना बात्री थे । कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश युवाध्यक्ष श्री बाबूलाल साहू थे ।
साहू समाज के रणकुँवरों का सम्मान समारोह 11 जून दिन सोमवार को धनसिहं पैलेस जालौन में
जालौन राष्ट्रीय साहू युवा विकास महासमिति जनपद जालौन द्वारा दिनांक 11 जून 2018 दिन सोमवार को रामजानकी मंदिर ( धनसिहं पैलेस) जालौन में महासमिति के पदाधिकारियों का शपथ समारोह व वर्ष, 2017 -- 2018 में हाईस्कूल इंण्टर मीडिएट, स्नातक , परास्नातक आदि में प्रथम श्रेणी उत्तीण साहू समाज के मेधावी छात्रों का सम्मान व बर्ष 2017 - 18 में सरकारी सेवा चयनित एवं किसी भी क्षेत्र में समाज का नाम रोशन करने वाले
अभनपुर विधानसभा अंतर्गत तामासिवनी मे साहू समाज महिला सम्मेलन मे हजारों की संख्या मे महिलाएं उपस्थित थी । डाॅ ममता साहू राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष एवं सदस्य राज्य महिला आयोग ने महिलाओं को रोजगार संबंधी, महिला अधिकार कानुनी जानकारी, शासन के योजनाओं की जानकारी दी समाज एवं राजनीति मे आगे आने के लिए आव्हान किया ।