Sant Santaji Maharaj Jagnade
साहू सेना ब्यावर की ओर से साहू समाज के प्रतिभावान छात्र- छात्राओं का स्वागत व सम्मान समारोह सम्पन्न
29/07/2018 (रविवार) को साहू सेना की ओर से साहू समाज के मेधावी प्रतिभावान छात्र छात्राओं का सम्मान किया गया। जिसमें साहू समाज के साहू समाज समिति के अध्यक्ष श्री रितेश जी शिशोदिया,श्री साहू समाज वैवाहिक समिति के अध्यक्ष श्री रमेश जी जादम,
साहू सेना अजमेर ब्यावर के तत्वधान में अजमेर जिले की प्रतिभावान छात्र छात्रा सम्मान समारोह दिनांक 29 जुलाई 2018 रविवार समय 4:00 बजे से स्थान साहू वाटिका विजय नगर रोड ब्यावर मैं आयोजित किया जाएगा । साहू सेना के द्वारा यह आवाहन किया गया है कि इस कार्यक्रम में समाज के सभी पदाधिकारी सरकारी एवं वरिष्ठ समाज बंधुओं अपने परिवार सहित पधारकर प्रतिभावान छात्र छात्राओं का सम्मान समारंभ सफल बनवाएं ।
80 लाख की लागत से बनेगा शहीद संपतजी साहू का स्मारक समाज भवन के लिए 10 लाख की स्वीकृति एवं मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान से भी 5 लाख की राशि हुई स्वीकृत
मैहर. 29-08-2018 को सतना साहू समाज द्वारा साहू समाज के सम्मेलन व जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन कटनी रोड मिलन गार्डन मैहर में आयोजित किया गया. जहां मैेहर के अलावा आसपास के क्षेत्र के समाज के पदाधिकारी अतिथिगण मौजूद रहे.
बिहार पटना तेली समाज पर बढ़ रहे अत्याचार के विरोध में तैलिक साहु सभा ने गर्दनीबाग में जोरदार प्रदर्शन किया। नेतृत्व सभा के प्रदेश महामंत्री अमरेन्द्र कुमार ने किया । प्रदेश अध्यक्ष रणविजय साहू ने कहा कि बिहार में तेली समाज के लोगों की लगातार हत्याएं हो रही है । प्रो. अमरकांत साह ने कहा कि गया में मां और बेटी के साथ गैंग रेप की घटना शर्मसार करने वाली है ।
कवर्धा साहू समाज - राज्य के खेलमंत्री भैयालाल रजवाड़े ने साहू समाज के लिए अशोभनीय टिप्पणी कर दिए थोजिसके विरोध में साहू समाज द्वारा विरोध प्रदर्शन किया । गया । राज्य में साहू बाहुल्य समाज की संख्या अधिक है जिस पर खेलमंत्री की बयान से पूरे राज्य के समाज में आक्रोश है ।