Sant Santaji Maharaj Jagnade
24 सितंबर को अभनपुर में तहसील साहू समाज द्वारा सेड निर्माण भूमिपूजन लोकार्पण का कार्यक्रम संपन्न हुआ। जिसमें प्रदेश अध्यक्ष श्री विपिन साहू ,डॉ ममता साहू राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा, श्री मोतीलाल साहू प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा, श्री प्रवीण साहू प्रदेश उपाध्यक्ष साहू समाज, श्री सुखदेव साहू व अन्य गणमान्य उपस्थित थे
भोपाल - साहू समाज दक्षिण बरखेड़ी इकाई भोपाल द्वारा आज दिनाँक 21 सितम्बर 2018 को अतिथिगणों का सम्मान एवं मेधावी छात्र सम्मान समारोह बरखेड़ी में श्री राधा कृष्ण मंदिर में आयोजित किया गया ।
इस अवसर पर राष्ट्रीय कार्य वाहक अध्यक्ष श्री डाँ प्रकाश साहू जी , प्रदेश महासचिव डां० हेमराज साहू जी , जिला साहू समाज के अध्यक्ष श्री आर सी साहू बिंब , जिला महामंत्री श्री चन्द्र मोहन साहू (बी एच ई एल इकाई अध्यक्ष )
जिला साहू समाज भोपाल के तत्त्वाधान में दिनाँक 24 अगस्त 2018 को माँ कर्मा देवी भवन जवाहर चौक 12 दफ्तर के सामने भोपाल पर शिलालेख अनावरण , अतिथियों का सम्मान , जिला साहू समाज भोपाल में विशेष सहयोग राशि प्रदान करने सामाजिक बंधुओ का सम्मान किया गया ।
कार्य क्रम में माँ कर्मा देवी जी की पूजा /अर्चना के साथ शुरूआत हुई उक्त कार्य क्रम की मुख्य अतिथि श्री मति सरोज /राकेश जैन पार्षद वार्ड 25 नगर निगम भोपाल थी विशिष्ट अतिथि श्री राकेश जोशी टी टी नगर भाजपा मंड़ल अध्यक्ष , श्री राकेश जैन , विशिष्ट अतिथि श्री डाँ प्रकाश साहू जी कार्य वाहक अध्यक्ष अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा ,नई दिल्ली , श्री ओम प्रकाश साहू जी संरक्षक जिला साहू समाज ,
मैहर तहसील साहू समाज परिचय सम्मेलन एवं सम्मान समारोह
ग्राम बेश्मी में तहसील स्तरीय परिचय सम्मेलन एवं सम्मान समारोह की आयोजन कियी जी रही है अतः सभी स्वजन साहू तेली सामाज बांंधव सादर आमंत्रित किया गया हैं । कार्यक्रम स्थल संम्पत काल के पास ग्राम बेरमा दिनाक रविवार 30 सितंबर 2018 । मेधावी छात्र-छात्राओं की पुरुष्कार वितरण की 10वीं, 12वी में 75% से ऊपर, शासकीय सेवानिवृत्त कर्मचारी जन प्रतिनिधियों एवं रामयण संगीत कमेटियों को सम्मान मुख्य अतिथि- माननीय प्रभात साहू जी
गुना भारतीय तैलिक साहू राठौर महासभा की सूची सोनम साहू को संगठन का महिला जिलाध्यक्ष घोषित किया है । संगठन के अनुसार सोनम ने समाज व संस्थाओं में विभिन्न पद पर रहकर संगठन के विस्तार में अपना अमूल्य योगदान दिया है । उनकी सक्रियता यह वह समाज के नेता के प्रति लगाव को देखते हुए संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामनारायण साहू महिला इकाई राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती मानसी साहू नरेंद्र साहू प्रदेश अध्यक्ष द्वारा निर्णय लिया गया कि संगठन में महिला इकाई में जिला गुना की महिला जिलाध्यक्ष की महत्वपूर्ण पद पर मनोनीत किया जाता है