Sant Santaji Maharaj Jagnade
श्री विजय रत्नपारखी, श्री संत संताजी तेली समाज संस्था सुदुंबरे समाधि स्थल कार्याध्यक्ष महाराष्ट्र
देशभर में तेली समाज की जनसंख्या 13% है । फिर भी समाज की राजकीय आर्थिक स्तर देखा तो समाज बहुत पिछड़ा हुआ है । इसी बात को ध्यान में रखकर केंद्रीय संगठन की अध्यक्षता कै. केसर काकू क्षिरसागर को बनाया गया । काकू देशभर में समाज के पास गई, समाज की आबादी सामने आ गई, उन्होंने समाज के संगठन को बनाने के लिए बहुत सारा त्याग किया ।
गुमला. 30 अक्तूबर को आहूत देशव्यापी बंद का छोटानागपुरिया तेली उत्थान समाज गुमला पूर्ण समर्थन करता है. यह जानकारी केंद्रीय अध्यक्ष उदासन नाग ने दी. उन्होंने कहा है कि झारखंड में सदान समुदाय को प्रताड़ित करने के लिए केंद्र व राज्य सरकार कई तरह का कानून हमेशा लाती रहती है.
फर्रुखाबाद, उत्तर प्रदेश का वार्षिक अधिवेशन एवं मेधावी छात्र सम्मान समारोह दिनांक 7 अक्टूबर 2018 दिन रविवार समय प्रातः 10 बजे स्थान - नव भारत सभा भवन, ठण्डी सड़क निकट रेलवे स्टेशन, फर्रुखाबाद
मुख्य अतिथि : श्री राकेश राठीट (विधायक, सीतापुर) विशिष्ट अतिथि:-डाॅ श्री विश्वनाथ राठौर (सेवा निवृत्त)प्रोफेसर पंत कार, उत्तराखण्ड) डाॅ. श्री अमर सिंह राठौर (सेवा निवृत्त, गहानिदेशक थिकित्सा एवं स्वास्थ्य अखनऊ)
लोकदेश संवाददाता औबेदुल्लागंज मध्यप्रदेश तैलिक साहू सभा द्वारा आयोजित साहू समाज का अखिल भारतीय सर्व तैलिक साहू बंधुओं का निशुल्क परिचय सम्मेलन 21 अक्टूबर 2018 बॉस्केटबॉल स्टेडियम इंदौर में आयोजित किया गया है प्रात 8:00 बजे झंडा वंदन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ होगा ।
सम्मेलन के मुख्य अतिथि के रूप में अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष महाराष्ट्र सरकार के पूर्व मंत्री विधायक माननीय जय दत्त जी क्षीरसागर रहेंगे। कार्यक्रम के अति विशिष्ट अतिथि श्री श्री महामंडलेश्वर 1008 सनी उपासक दादू जी महाराज इंदौर रहेंगे ।
भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा मप्र के आईटी प्रभारी रविकिरण साहू विधानसभा चुनाव में 35 विधानसभा सीटों का प्रभारी नियुक्त किया गया है। रविकिरण साहू जबलपुर समेत मंडला, डिंडौरी, बालाघाट, सिवनी, कटनी, नरसिंहपुर और छिदवाड़ा जिले की विस सीटों पर काम करेंगे।