Sant Santaji Maharaj Jagnade
दिनांक 12-09-2018 डीजल, पेट्रोल, रसोई गैस सिलेण्डर के दाम घटाने के लिए साहू समाज ने किया एक नये राजनीतिक दल का गठन दिनांक 10-09-2018 (सोमवार) को कांग्रेस पार्टी ने डीजल, पेट्रोल, रसोई गैस सिलेण्डर के लगातार बढ़ रहे दाम के विरोध में भारत बन्द का आयोजन किया था । इस अवसर पर एक आमसभा का आयोजन ताराचन्द वाटिका, पुरानी आबादी, श्रीगंगानगर (राजस्थान) में किया गया ।
प्रखंड के शंख व लावा नदी के संगम पर रविवार को छोटानागपुरिया तेली उत्थान समाज का वनभोज सह मिलन समारोह कार्यक्रम हुआ. मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष अरुण साहू ने कहा कि 1941 से तेली समाज तेली जाति को अनुसूचित जनजाति का दर्जा देने की मांग करते आ रही है. लेकिन आज तक सरकार तेली जाति को छलने का काम कर रही है, जिसे हम अब बरदाश्त नहीं करेंगे,
ईश्वर बाळबोधे अध्यक्ष राष्ट्रवादी कांग्रेस महाराष्ट्र ओबीसी सेल
देश के सभी तेली भाई और बहनों को जय भारत । आजादी के बाद देशभर में तेली इकट्ठा होने लगे हैं । देर हो गई थी क्योंकि इसके पहले ब्राह्मण बनिया क्षत्रिय जातियां अपना संगठन बल खड़ा कर रहे थे, उन्होंने आजादी अपने पास ही सीमित रख दी थी । तेली जाति का समूह का जब जब विकास का मौका आएगा तो उन जातियों को विकास का मौका आया तो उनको जातियों के नाम पर बांट के उनके विकास का रास्ता बंद किया गया ।
डॉ. महेंद्र धावडे
प्राचीन भारत से लेकर आधुनिक भारत तक विभिन्न सामाजिक संस्थाओं का उदय संगठन उत्थान और सभ्यता तथा संस्कृति के विकास का भी जिक्र महत्वपूर्ण है. समाज के विभिन्न कॉल करने में हुए संक्रमण यह वह वर्ण व्यवस्था जाति के रीति रिवाज आदि परिवर्तनों की खोज करना तथा नए आयामों को अंजाम देना यह तेल समाज का कुदरती करिश्मा था.
देश में जो ग्राम वासी हैं । उनकी हालत बहुत बुरी है । गांव में तेली समाज के 4/5 मकान होते हैं । पहाड़ के परिसर में तो गांव में एक या दो मकान होते है । जीने के लिए खेत नहीं है । पेट भरने के लिए मजदूरी करने लगती है । इनकी हालत बद से बदतर हो रही है । जो कुछ भी संगठन या समाज की संघटना होती है वह शहर परिसर में ही होती है ।